28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएड में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से

भागलपुर : काॅलेज फाॅर टीचर्स एजुकेशन में एमएड सत्र 2019-21 में दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. छात्र नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई तक कर सकते हैं. सीटीइ ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है. वहीं, दूसरी ओर सरकार ने तय किया है कि नामांकन मार्क्स के अाधार पर लिया […]

भागलपुर : काॅलेज फाॅर टीचर्स एजुकेशन में एमएड सत्र 2019-21 में दाखिले की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. छात्र नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई तक कर सकते हैं. सीटीइ ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है. वहीं, दूसरी ओर सरकार ने तय किया है कि नामांकन मार्क्स के अाधार पर लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी. हालांकि टीएमबीयू ने सरकार को भेेजे प्रस्ताव में कहा था कि नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.

लेकिन सरकार ने प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी. कुलपति प्राे लीला चंद साहा ने कहा है कि सरकार का कहना है कि राज्य में अन्य जगहाें पर चल रहे एमएड काेर्स में मार्क्स के अाधार पर नामांकन लिया जा रहा है. टीएमबीयू में व्यवस्था बदलती है, ताे दूसरे काॅलेज भी प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में सरकार ने कहा है कि अगले सत्र में विवि के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा.
कुलपति ने कहा कि एमएड में नामांकन के लिए बाहर के भी छात्र आवेदन करेंगे. ऐसे में टीएमबीयू के छात्रों को कम नंबर रहने के कारण बाहरी छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. जबकि एमएड के लिए मात्र 50 सीट ही है. सरकार से निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लिया जायेगा.
नामांकन के लिए जारी किया निर्देश : सीटीई ने जारी सूचना में कहा है कि नामांकन के लिए ऐसे छात्र अावेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीएड, बीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. अारक्षित काेटि या दिव्यांग छात्रों को पांच प्रतिशत अंकाें की छूट दी जायेगी.
नामांकन के लिए चयन बीएड, बीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में मिले अंक के अाधार पर मेधा सूची काेटिवार तैयार की जायेगी. समान काेटि में प्राप्तांक प्रतिशत समान रहने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी काे प्राथमिकता मिलेगी. अावेदन के लिए अभ्यर्थियाें की उम्र एक जनवरी 2019 काे न्यूनतम 22 वर्ष होना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें