कहलगांव : कहलगांव की सलेमपुर सैनी पंचायत के सलेमपुर मोड़ के पास सोमवार की देर रात वारंटी (एनबीडब्ल्यू) जगरनाथ मंडल को पकड़ने गयी कहलगांव पुलिस की कार्रवाई के बाद वारंटी की पत्नी मीना देवी (48) की मौत हो गयी. मृतका के परिजन आरोप लगाने लगे कि पति को छोड़ने का आग्रह करने पर पुलिस ने राइफल की बट से उसके सीने पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर पुलिस इस आरोप से इन्कार करते हुए मौत का कारण प्राकृतिक बता रही है.
Advertisement
लोगों का आरोप : पुलिस ने मारा, तो हो गयी महिला की मौत, 12 घंटे रोड जाम
कहलगांव : कहलगांव की सलेमपुर सैनी पंचायत के सलेमपुर मोड़ के पास सोमवार की देर रात वारंटी (एनबीडब्ल्यू) जगरनाथ मंडल को पकड़ने गयी कहलगांव पुलिस की कार्रवाई के बाद वारंटी की पत्नी मीना देवी (48) की मौत हो गयी. मृतका के परिजन आरोप लगाने लगे कि पति को छोड़ने का आग्रह करने पर पुलिस ने […]
महिला की मौत और पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित उसके परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मंगलवार तड़के चार बजे ही कहलगांव–बाराहाट मार्ग पर बांस का बैरियर लगाकर और महिला का शव बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया. ग्रामीणों पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालात नहीं बिगड़ने, इसके लिए एनटीपीसी की पुलिस सुबह से ही वहां मौजूद रही.
बेटे का आरोप : मृतका के पुत्र सुनील मंडल ने बताया कि पुलिस जब उसके पिता को रात में लेकर जा रही थी तो उसकी मां पिता को पकड़कर पुलिस से उन्हें नहीं ले जाने की मिन्नत करने लगी. उसी दौरान पुलिस के एक जवान ने मां के सीने में राइफल की बट से प्रहार कर दिया, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गयी. उसे घर ले जाकर तेल आदि लगाया गया, लेकिन होश नहीं आया. तब उसे एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दिन भर चला हाइ वोल्टेज ड्रामा, एक लाख रुपये देने का मिला आश्वासन
जाम के दौरान दिनभर हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पूर्व विधायक अमन कुमार ने लोगों और पुलिस से बात की. उन्होंने चंदा कर एक लाख रुपये की सहायता देने की बात कही, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. वे लोग 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. लोगों के अड़े रहने पर पूर्व विधायक वहां से चले गये.
दिन के लगभग दो बजे कहलगांव के एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ पहुंचे. चार थाने एनटीपीसी, रसलपुर, घोघा और अंतीचक की पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लगाया गया. पदाधिकारियों के काफी समझाने के बाद एक लाख रुपये जुटाकर देने और मृतका के पति जगरनाथ मंडल को छोड़ देने का आश्वासन दिये जाने के बाद शाम चार बजे जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement