सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर लघरिया गांव की थी रहनेवाली
Advertisement
इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगा दे दी जान
सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर लघरिया गांव की थी रहनेवाली कहलगांव : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में रहकर पढ़ाई कर रही इंटर की एक छात्रा ने शनिवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली. कमरे में पंखे से लटकता उसका शव मिला. उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी पता नहीं […]
कहलगांव : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में रहकर पढ़ाई कर रही इंटर की एक छात्रा ने शनिवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा ली. कमरे में पंखे से लटकता उसका शव मिला. उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. छात्रा सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर लघरियावीरेंद्र कुमार यादव की पुत्री शिल्पी कुमारी है.
पढ़ाई के लिए मौसी के घर रह रहे थे तीन भाई-बहन
घटना की जानकारी मिलते ही गांव से राेते-बिलखते शिल्पी की मां रानी देवी पहुंची. उसने बताया कि उसके चार बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. दूसरी शिल्पी कहलगांव के इंटरस्तरीय सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की छात्रा थी. उससे छोटा भाई सोनू अभी सीबीएसइ की दसवीं की परीक्षा दे रहा है. सबसे छोटा मोनू सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है. तीनों भाई-बहन पहले भाड़े के मकान में रहते थे. बाद में पूरब टोला स्थित अपनी मौसी के खाली पड़े घर में रहने लगे. यहां तीनों भाई-बहन ही रहते थे. पिता कोलकाता में हैं. तीन–चार दिन के बाद मां बच्चों को देखने के लिए आ जाया करती थी. शिल्पी की लाश देख उसकी मां रानी देवी चीत्कार करने लगी. दोनों भाइयों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
आत्महत्या का कारण का नहीं चला पता
सूचना मिलने पर कहलगांव के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आइपीएस विनीत कुमार व एसआइ ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी से पूछताछ की, लेकिन आत्महत्या करने का कारण का पता नहीं चला. यह बात जरूर सामने आयी कि छोटी–छोटी बात को लेकर भाई बहन में कभी-कभी कहासुनी हो जाती थी. लेकिन आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कहते हैं एएसपी
पूछताछ के बाद कहलगांव के थानाध्यक्ष सह एएसपी विनीत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला है. जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement