21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमला करने के दो आरोपित को पांच-पांच साल की दी गयी सजा

भागलपुर : द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोपित फूल कुमार यादव उर्फ फंटूस व शिंटु कुमार यादव को पांच साल की सजा हुई. उनके खिलाफ सात हजार रुपये जुर्माना और नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त कारावास का निर्देश दिया. अपर लोक अभियोजक हरिनंदन […]

भागलपुर : द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोपित फूल कुमार यादव उर्फ फंटूस व शिंटु कुमार यादव को पांच साल की सजा हुई. उनके खिलाफ सात हजार रुपये जुर्माना और नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त कारावास का निर्देश दिया. अपर लोक अभियोजक हरिनंदन तथा बचाव पक्ष से सुनील कुमार ने जिरह में भाग लिया.

व्यवसायी से मोबाइल पर रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपित रिहा
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को रंगदारी मामले में आरोपित सीतकंठ नीरज, विक्की और पप्पू रिहा हो गये. अदालत में पुलिस गिरफ्त में आये मो हारुन खां उक्त आरोपित को पहचानने से इनकार कर दिया. मामले के अनुसार, कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिलनाथ चोपड़ा ने 17 अप्रैल 2008 को व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में मो हारुन खां को पकड़ा था. सिल्क व्यवसायी नवीन ढाढनियां समेत अन्य को मोबाइल से धमकाने व रंगदारी मांगने में उक्त आरोपित ने करीब 17 अपराधियों के नाम लिये थे. इनमें आरोपित नीरज, विक्की और पप्पू का नाम लिया था. मो हारुन खां के कबूलनामा के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. तत्कालीन इंस्पेक्टर अनिलनाथ चोपड़ा ने 14 नवंबर 2016 को आरोपित के खिलाफ चार्जशीट पेश किया. इस केस में पांच गवाह गुजरे.
तत्कालीन जदयू के राज्य परिषद सदस्य से लूटपाट का आरोपित रिहा
अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने गुरुवार को तत्कालीन जदयू के राज्य परिषद सदस्य बांका के शंभूगंज निवासी संतोष सिंह व अन्य से लूटपाट का आरोपित दिलीप सिंह उर्फ दिलीप मंडल रिहा कर दिया. उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला. लूटपाट को लेकर शिकायतकर्ता सहित चालक ने भी आरोपित को पहचानने से इनकार कर दिया.
प्लॉटर मनोज यादव हत्याकांड के आरोपित फंटुस ने किया सरेंडर
विगत 9 अप्रैल 2018 को बरारी थाना क्षेत्र के पुल घाट रोड स्थित रेलवे कॉलोनी के सामने चौधरीडीह निवासी प्लॉटर मनोज यादव को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में पुलिस ने कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में फरार चल रहे बड़ी खंजरपुर निवासी फंटुस तांती पर लगातार पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश के बाद उसने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि फंटुस के विरुद्ध भागलपुर के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. इसके अलावा नेपाल में भी फंटुस का आपराधिक इतिहास है. उसके विरुद्ध बरारी थाना में दो कुर्की और एक इश्तेहार लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें