21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आज और कल आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

भागलपुर : सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के चलते सोमवार को 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर व 533497-98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, मंगलवार को 53479-80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज कटुआ पैसेंजर एक घंटे नियंत्रित होकर चलायी जायेगी. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इधर, रविवार […]

भागलपुर : सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के चलते सोमवार को 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर व 533497-98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, मंगलवार को 53479-80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर व 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. 53030 डाउन भागलपुर-आजिमगंज कटुआ पैसेंजर एक घंटे नियंत्रित होकर चलायी जायेगी. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इधर, रविवार को 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. वहीं, भागलपुर से लोकमान्य तिलक को जाने वाली दादर एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना हुई. 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से ही डेढ़ घंटे देर से खुली. इस कारण भागलपुर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकी. इसके अलावा 14055 डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे कंट्रोल कर चलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें