– यादें व देशभक्ति का संदेश रह गया शेष
– हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी परिसर स्थित हेलीपैड पर उतारा गया सैनिक रतन का पार्थिव शरीर
– पाकिस्तान मुर्दाबाद और रतन अमर रहे के लगते रहे नारे, जगह-जगह लहराता रहा तिरंगा
– गांव में पार्थिव शरीर के दर्शन व परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हजारों लोग
– मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, राम नारायण मंडल, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने रतनपुर पहुंच दी परिजनों को सांत्वना
– बिहार सरकार की ओर से भेजा गया 11 लाख रुपये का चेक
– एलआइसी के अधिकारियों ने सौंपे पॉलिसी के 2.23 लाख का चेक
– ग्रामीणों ने मांगा, गांव में रतन के नाम से मिले कॉलेज व मुख्यद्वार
भागलपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 42 जवानों में भागलपुर के सन्हौला प्रखंड की मदारगंज पंचायत के रतनपुर गांव के रतन कुमार ठाकुर भी थे. उनका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर कहलगांव स्थित एनटीपीसी परिसर में बने हेलीपैड पर शनिवार को उतारा गया. यहां से रतनपुर गांव ले जाया गया, जहां पहले से इंतजार कर रहे हजारों लोगों ने दर्शन किया. अंतिम यात्रा की आवश्यक विधि-विधान पूरी करने के बाद कहलगांव श्मशान घाट ले जाया गया. यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद तीन साल के पुत्र कृष्णा ने मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्रा से लेकर श्मशान घाट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद और रतन अमर रहे के नारे लगते रहे और जगह-जगह लोग हाथ में तिरंगा लेकर लहराते रहे. शहीद रतन की पत्नी राजनंदनी कुमारी इस कदर शॉक्ड थी कि वह सुबक भी नहीं पा रही थी. जब रतन का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और लोगों ने यह कहा कि रतन आ गया, तो राजनंदिनी खुद को रोक नहीं पायीं. उनकी चीत्कार सुन लोगों की आंखें डबडबा गयी. पिता राम निरंजन ठाकुर, दादा विश्वनाथ ठाकुर, छोटा भाई मिलन, बहन सोनी देवी व नीतू का रो-रो कर बुरा हाल था.
बिहार सरकार की ओर से 11 लाख का चेक शहीद के घर लेकर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे. एलआइसी के अधिकारी दो लाख 23 हजार 900 रुपये के चेक शहीद की पत्नी को सौंपे. एक दिन पहले रात में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी सांत्वना देने पहुंचे. शनिवार को शहीद रतन के परिजनों को सांत्वना देने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व विधायक इं शैलेंद्र, अमन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद, एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार, डॉ किरण सिंह, भाजपा नेता दीपक सिंह भी पहुंचे. जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, डीडीसी सुनील कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें… पुलवामा का आतंकी हमला अप्रत्याशित, देश चाहता है कार्रवाई : नीतीश कुमार