नवगछिया : गोपालपुर पोखरिया में पशु व्यसायी रंगरा ओपी के सधुवा के मो निसार की गला रेत कर हत्या व उनके साथ चल रहे मो बिंची की गला रेत कर गंभीर रूप घायल कर देने के मामले में भगालपुर डीआइजी विकास वैभव ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है. डीआइजी ने दावा किया है कि पशु व्यवसायी हत्याकांड की एक कड़ी पुलिस के हाथ लग चुकी है.
हत्याकांड की घटना में जो भी अपराधी शामिल हैं जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने नवगछिया एसपी कार्यालय में एसपी निधी रानी, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, डीएसपी मुख्यालय मो अहशार अहमद के साथ बैठक कर हत्याकांड की जानकारी ली. हत्याकांड की घटना की समीक्षा के बाद उन्होंने नवगछिया एसपी को कई आवश्यक निर्देश दिये. पुलिस हत्याकांड मामले में हर बिंदू पर छानबीन कर रही है. मृतक व घायल पशु व्यवसायी के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.