भागलपुर : टीएमबीयू के टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंच से लेकर पूरे मैदान को सजाया गया है. कॉलेज परिसर में हैलीपेड बनाया गया है. यहां कुलाधिपति लालजी टंडन हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने बताया कि मंच पूरी तरह से तैयार है.
कार्यक्रम में कुलाधिपति के अलावा शिक्षा मंत्री, आइआइटी पटना के निदेशक भागलपुर आ चुके हैं. कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विवि की ओर से कुलाधिपति को शहीद तिलकामांझी का छोटा व बड़ा आकृति चित्र भेंट किया जायेगा. सोमवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया. इसमें विवि के सारे अधिकारी, सीनेट, सिंडिकेट व एकेडमिक काउंसिल के सदस्य आदि शामिल थे.