Advertisement
सुलतानगंज : शिक्षिका पति व विवाहिता ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली
सुलतानगंज : सुलतानगंज में शनिवार की रात एक विवाहिता और एक शिक्षिका के पति ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. पहला मामला थाना क्षेत्र की असियाचक पंचायत के हथियौक गांव का है. वहां की एक विवाहिता पूनम देवी (21) ने रस्सी से गले में फंदा लगा लिया. उसकी शादी वर्ष 2012 में बांका के […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज में शनिवार की रात एक विवाहिता और एक शिक्षिका के पति ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. पहला मामला थाना क्षेत्र की असियाचक पंचायत के हथियौक गांव का है.
वहां की एक विवाहिता पूनम देवी (21) ने रस्सी से गले में फंदा लगा लिया. उसकी शादी वर्ष 2012 में बांका के बमबम यादव से हुई थी. दो वर्ष की उसे की बेटी भी है. दांपत्य जीवन सुखमय था.
दो दिन पहले पति से उसका झगड़ा हुआ था. शनिवार की रात उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया और गले में फंदा लगा कर झूल गयी. उसने पूरी तरह सज-धज कर आत्महत्या की. मृतका के पिता सीताराम यादव के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 के स्टेशन रोड पिलदौरी की है, जहां प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका रेणु कुमारी के पति रमेश मंडल उर्फ रामू (35 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
वह गले में बेडशीट का फंदा लगाकर पंखे से झूल गया. उसकी पत्नी रेणु कुमारी का मायका जमालपुर के केशोपुर में है. रेणु ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में नसोपुर में रमेश मंडल से हुई थी. हमलोग तीन माह से रामचंद्र चौधरी के मकान में रह रहे थे.
पति पेंटर का काम करते थे. हमें दो पुत्र हैं. कुछ दिन पहले पति को शराब पीने से मना किया था, लेकिन उन्होंने नहीं माना तो अपने मायके चली गयी. शनिवार को पति से मोबाइल पर उसकी बात हुई थी.
रविवार की सुबह बात नहीं हो पायी तो अपने चचेरे भाई रंजीत मंडल को देखने भेजा. यहां कमरा बंद था. खोलने पर पति का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. उसके बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement