Advertisement
टीएमबीयू के बजट में एक के बाद एक मिल रही त्रुटि
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट 2019-20 व वित्तीय वर्ष 2017-18 में दिखाये गये खर्च में कई प्रकार की त्रुटि सामने आ रही है. हालांकि कार्यकारी कुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने सीनेट बैठक में घोषणा कि है कि बजट की त्रुटि सुधार कर ही सरकार को बजट की कॉपी भेजी जायेगी. सुधार करने […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट 2019-20 व वित्तीय वर्ष 2017-18 में दिखाये गये खर्च में कई प्रकार की त्रुटि सामने आ रही है. हालांकि कार्यकारी कुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने सीनेट बैठक में घोषणा कि है कि बजट की त्रुटि सुधार कर ही सरकार को बजट की कॉपी भेजी जायेगी. सुधार करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा सदन में की है.
केस :1 : एसीपी व एमएसीपी के दिये गये राशि का उल्लेख नहीं
विवि ने एसीपी व एमएसीपी का लाभ कर्मचारियों को दिये हैं. करोड़ों रुपये भुगतान हुए है, लेकिन बजट में भुगतान को नहीं दर्शाया गया है. एसीपी व एमएसीपी के नाम पर सरकार से करोड़ों रुपये विवि को प्राप्त हुए हैं. सत्र 2019-20 के लिए एसीपी व एमएसीपी के नाम पर दो अरब से अधिक की मांग की गयी है. ऐसे में विवि में सवाल उठने लगे हैं.
केस :2 : एमबीए विभाग ने बजट में दिखाया 35,400 रुपये
विवि के एमबीए विभाग को नामांकन के नाम पर लाखों रुपये का आमद है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतर्गत 48 लाख 63 हजार लाभ दिखाया है, लेकिन वर्तमान में 35 हजार 400 रुपये लाभ बताया है. छात्रों की संख्या भी अंकित नहीं की गयी है.
केस :3 : परीक्षा विभाग ने छपाई मद में खर्च नहीं दिखाया
परीक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में छपाई मद में कोई खर्च नहीं दिखाया है. विवि ने कोई परीक्षा नहीं ली है. प्रश्नपत्र व कॉपियां नहीं छपाई करायी गयी है. ऐसे में परीक्षा हुई और प्रश्नपत्र छपे तो खर्च कैसे नहीं हुआ.
इंजीनियरिंग शाखा के बजट में भी गड़बड़ी बतायी जा रही है. प्रोन्नति में सेलेक्शन ग्रेड व रीडर के पद पर जिन शिक्षकों को आठ साल के अंतराल पर प्रोन्नति मिलनी चाहिये थी, उनका प्रोमोशन चार साल में ही दिखा दिया गया है. बिना सुधार के ही बजट में बढ़ी राशि का प्रस्ताव दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement