Advertisement
भागलपुर : महिला व छात्र को स्नैचरों ने बनाया निशाना
भागलपुर : शहर में लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. शहर में होने वाली थानावार गश्ती के लिये जहां अलग अलग वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं, वहीं सीआइएटी जवानों को भी अपराधियों पर नकेल कसने को लगाया गया है. पर इन सब के बावजूद […]
भागलपुर : शहर में लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. शहर में होने वाली थानावार गश्ती के लिये जहां अलग अलग वाहन उपलब्ध करा दिये गये हैं, वहीं सीआइएटी जवानों को भी अपराधियों पर नकेल कसने को लगाया गया है.
पर इन सब के बावजूद शनिवार देर शाम शहर में स्नैचिंग की दो घटनाओं ने पुलिस के होश उड़ा दिये. पुलिस लाइन के समीप सीसीटीवी सर्विलांस रूम के गेट के पास बाइकसवार अपराधियों ने एक महिला का मोबाइल झपट लिया, जबकि माणिक सरकार इलाके में कोटा से आये शंकर टॉकिज के पास रहने वाले छात्र का मोबाइल छीनकर अपराधी फरार हो गये.
घटना 1. इशाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप सीसीटीवी सर्विलांस रूम के बाहर सड़क पर पैदल जा रही रेलवे कॉलोनी की रहने वाली महिला पीके प्रिया का एप्पल कंपनी का मोबाइल बाइकसवार अपराधियों ने झपट लिया और फरार हो गये. घटना के बाद घबरायी महिला इशाकचक थाना पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि वह धनतेरस को लेकर शॉपिंग करने के बाद देर शाम पुलिस लाइन के रास्ते घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार झपटमारी कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि उन्होंने झपटमारों को पकड़ने की भी कोशिश की, इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइकसवार ने भी बाइकसवार का पीछा किया पर वे एक गली में भाग गये.
घटना 2. जोगसर थाना क्षेत्र के माणिक सरकारी इलाके में शनिवार रात करीब नौ बजे शंकर टॉकिज इलाके के रहने वाले एक छात्र का बाइकसवार अपराधियों ने मोबाइल झपट लिया. झपट के बाद अपराधी इतनी तेज रफ्तार में थे कि वे लोग देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गये.
पीड़ित यश गुप्ता ने बताया कि वह एक दिन पूर्व ही दीवाली की छुट्टियों में कोटा से अपने घर आया था. जहां वह अपने एक परिचित से मिलने के लिये मानिक सरकार गया था. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई. सनहा हुआ दर्ज हुआ एफआइआर. विगत गुरुवार रात जोगसर थाना क्षेत्र के डीडीसी आवास के सामने बाइकसवार स्नैचरों ने विश्वविद्यालय साहेबगंज के रहने वाले छात्र गौतम कुमार का मोबाइल झपट लिया था. मामले में पुलिस ने छात्र को गुमराह कर प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय सनहा दर्ज कर लिया था.
शनिवार को मामला अखबार में आने के बाद थानाध्यक्ष ने छात्र को बुलाकर पहले इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि फुटेज में गुरुवार रात 8.47 बजे एक काले रंग के पल्सर पर बैठे दो युवकों को मोबाइल झपटते हुए देखा गया है.
लूट की पिकअप वैन बरामद. विगत 26 अक्तूबर 2018 को तिलकामांझी क्षेत्र के कैम्प जेल के समीप से लूटे गये पिकअप ट्रक को पुलिस ने जवारीपुर से बरामद कर लिया. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement