Advertisement
भागलपुर : करें मनचाही खरीदारी, पायें कई उपहार
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इस मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात है, जो सात नवंबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि मनचाही खरीदारी के साथ-साथ उपहार भी मिले. दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे […]
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से त्योहारों के इस मौसम में बाजार में शॉपिंग फेस्टिवल का मौका ग्राहकों के लिए सौगात है, जो सात नवंबर तक चलेगा. ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी कर रहे हैं, ताकि मनचाही खरीदारी के साथ-साथ उपहार भी मिले.
दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं. उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम के साथ 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. दुर्गापूजा, दीपावली आदि की खुशखबरी है. इसमें ग्राहक प्रोत्साहित होकर खरीदारी करेंगे. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकान के संचालक सभी ग्राहकों को शॉपिंग फेस्टिवल की जानकारी दे रहे हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करने पर कोई भी ग्राहक इनाम पा सकते हैं. उपहार जीतने के लिए पीकेएसएफ स्पेस दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम के साथ 5676774 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. वाट्सअप नंबर 7765094507 है.
इन प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने पर मिलेगा उपहार
इलेक्ट्रॉनिक्स : बजरंगी ट्रेडर्स, शुभम इंटरप्राइजेज, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, एनआर सर्विस सेंटर, पारस इलेक्ट्राॅनिक्स
ज्वेलरी : सचिन ज्वेलर्स, न्यू सचिन ज्वेलर्स, एमपी सराफ एंड एसडी सराफ
हेल्थ केयर : आरूष ऑर्थो, भागलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
रियल इस्टेट : शिवा डेवलपर्स, लियोन कंस्ट्रक्शन एंड प्रोपर्टीज
लाइफ स्टाइल : प्रगति, दी चश्मा एक्सप्रेस, सार्थक इंटरप्राइजेज, अलबेली, येप मी
ऑटोमोबाइल : विनीत इंटरप्राइजेज, आनंद मोटर्स, श्रीराम ऑटोमोबाइल-यामाहा, श्रीशक्ति ऑटोमोबाइल, प्रशांत ऑटोमोबाइल, श्रीराम ऑटोमोबाइल-रॉयल इनफिल्ड, अमित टायर हाउस
सर्विसेस : फोटो वर्ल्ड, बिंदल कार्पेट एंड डॉर्मेट, विनायका प्लाई, मेला स्टोर, स्वेच्छा केंद्र, द जावेद हबीब, आइडियल डिस्ट्रीब्यूटर, श्री कृषि केंद्र, मिश्रा इंटिरियो, इट्रीट इंफो, श्री गोविंद कैटरर्स, बैंक ऑफ इंडिया
होटल : रेस्टोरेंट- चिन्मय इन, डोसा प्लाजा
200 रुपये तक की खरीदारी पर मिलेगा उपहार >> शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों व प्रतिष्ठानों में न्यूनतम 200 रुपये तक की खरीदारी कर उपहार पा सकते हैं. संबंधित दुकानों में अधिक से अधिक खरीदारी करें और इस मौका को जाने नहीं दें.
इन्होंने दी जानकारी
शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल अलबेली सलवार-सूट व कुर्ती, शिवराज इंटरप्राइजेज-येप मी, वर्ल्ड आॅफ टाइटन, चश्मा एक्सप्रेस ने अपने शोरूम व प्रतिष्ठान के विशेषता व ऑफर की जानकारी दी है.
वर्ल्ड ऑफ टाइटन में त्योहार धमाका उत्सव ऑफर
कचहरी चौक के समीप महात्मा गांधी मार्ग अंतर्गत एम-बाजार के सामने वर्ल्ड ऑफ टाइटन के सामने वर्ल्ड ऑफ टाइटन का शोरूम है. यहां पर त्योहार धमाका उत्सव ऑफर जारी किया गया है. संचालक राजीव टिबरेवाल ने बताया कि दशहरा के अवसर पर टाइटन आई प्लस में फ्रेम 695 और लेंस 395 रुपये से शुरुआत है. वह भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है. सभी फ्रेम पर गारंटी है. हर दिन नया कलेक्शन देख सकते हैं. फास्ट-ट्रेक चश्मों पर 20 प्रतिशत की भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
चश्मा एक्सप्रेस में आकर्षक फ्रेम का कलेक्शन
खलीफाबाग चौक समीप स्थित खरमनचक-डीएन सिंह रोड में डिजाइनर चश्मे के आधुनिक शोरूम द चश्मा एक्सप्रेस है. द चश्मा एक्सप्रेस में त्योहारों के मौसम में उत्तम क्वालिटी के फ्रेम व लेंस का कलेक्शन है. द चश्मा एक्सप्रेस के निदेशक ज्योतिपुंज मेहरोत्रा ने बताया कि हम अपने कलेक्शन को हमेशा लेटेस्ट फैशन के हिसाब से अपडेट करते हैं, ताकि लोगों का आधुनिक फैशन का चश्मा शहर में उपलब्ध होता रहे.
तिलकामांझी स्थित शिवराज इंटरप्राइजेज, येप-मी शोरूम में दुर्गापूजा के अवसर पर आकर्षक ब्रांडेड लेडीज एंड जेंट्स कलेक्शन उपलब्ध है. यहां पर जॉकी, लॉमेन पीजी थ्री, लिवाइस, किलर, सिन सेवन जींस उपलब्ध है.
संचालक शिवराज अवस्थी ने बताया कि इसके ब्रांड अम्बेसडर इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या है. डेनिम एंड कॉटन जींस का अच्छा कलेक्शन उपलब्ध है. येप-मी में सभी रेज के कलेक्शन लेडीज वियर अप-टू 70 प्रतिशत की छूट उपलब्ध है. अभी प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ ले सकते हैं.
मारवाड़ी टोला लेन स्थित अलबेली सलवार-सूट व कुर्ती शोरूम है. यहां पर युवतियों के लिए आकर्षक व डिजाइनर परिधान मिल रहे हैं. उचित मूल्य पर ब्रांडेड कपड़े मिल रहे हैं. दुर्गा पूजा से दीपावली तक विभिन्न रेंज में सबसे ज्यादा सूट में, गाउन, क्रॉप टॉप, लहंगा सूट आदि मिल रहे हैं.
दुकान के संचालन नितिन भुवानिका एवं रंजीत सीवानीवाला ने बताया कि यह दुकान 10 वर्ष पुरानी है, जो ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतर रही है. इस दुकान की ड्रेस पहन कर भागलपुर की पहली लड़की अंशुप्रभा कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठी थी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अंशुप्रभा को यहां से ड्रेस को उपहार में प्रदान किया गया था. यहां पर दो से आठ हजार रुपये तक के ड्रेस उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement