Advertisement
जब तक हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, कोई भी आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता : आरसीपी
भागलपुर : टाउन हाॅल में बुधवार को आयोजित जनता दल यूनाइटेड दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सह राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ कनफुकवा लोग बिहार में भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन आप लोगों को ऐसे कनफुकवा लोगों से सर्तक रहने […]
भागलपुर : टाउन हाॅल में बुधवार को आयोजित जनता दल यूनाइटेड दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन सह राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ कनफुकवा लोग बिहार में भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन आप लोगों को ऐसे कनफुकवा लोगों से सर्तक रहने की जरूरत है. जब तक हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, कोई भी आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि जो ताकतवर लोग होते हैं, उन्हें अपनों से ही खतरा रहता है. दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को उन्होंने मजबूती के साथ कहा कि जो अधिकार आप लोगों को मिला है, उसे किसी को छीनने नहीं देंगे. जो इस समाज का वोट लेते हैं, वही आपको बरगलाने की कोशिश में लगे हैं.
नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है. आपको अपने बच्चे-बच्चियों के पढ़ाई में एक पैसा भी नहीं लगाना है. इस दौरान राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास और बच्चों की पढ़ाई को लेकर कई काम किये हैं. महादलित समाज के विकास के लिए सरकार ने 2018-19 में साढ़े पंद्रह साै करोड़ का प्रावधान किया गया है.
सम्मेलन में विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक सुबोध राय, मनीष कुमार, मुख्यालय संगठन प्रभारी नवीन आर्या, प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सुहेली मेहता, प्रगति मेहता, जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, राजदीप राजा, नवगछिया के जदयू के प्रेम लाल दास व सरोज कुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूरा टाउन हॉल भरा था
जदयू दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरा टाउन हॉल कार्यकर्ताओं से भरा पड़ा था. भीड़ इतनी अधिक थी कि सीट भी कम पड़ गये. बहुत सी महिला कार्यकर्ता जमीन पर ही बैठक गयीं. जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष राजदीप राजा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मनोज मिश्र, संजय राम, चंद्र शेखर मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए थे.
खराब एसी देख जतायी नाराजगी
टाउन हॉल की व्यवस्था देखकर राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि इस हॉल में परिवर्तन तो बहुत हुआ है, एसी भी लगा है, लेकिन एसी काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अगली बार बैठक हो तो पहले एसी ठीक होने का सार्टिफिकेट ले लें, नहीं तो भूल कर भी यहां बैठक न करें. यहां एसी खंडहर की तरह हो गया है.अगर आप कोई व्यवस्था में परिवर्तन लाते हैं तो उस परिवर्तन को अंतिम पायदान तक ले जाएं.
िबजली का बटन देश के भविष्य को तय करता है
पार्टी के संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार को वोट की चिंता नहीं है, उन्हें अपने वोटर और राज्य के लोगों की चिंता है. वे राज्य के लोगों का सिर्फ विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो. पांच साल में आप एक बार बटन दबाते हैं, यह बटन बिजली का बटन नहीं है, यह बटन देश के भविष्य को तय करता है.
कोई अापका वोट खरीदने की कोशिश करे तो आप उसे बतायें कि आपके वोट की कीमत क्या है. अगर किसी को अनाज नहीं मिल रहा है या किसी का नाम नहीं जुटा है, तो वे लोक शिकायत निवारण अधिनियम में अपनी शिकायत दर्ज करायें. सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की योजना को आम लोगों तक पहुंचायें. जिले के हर प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन किया जाये. तीस अक्तूबर काे होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन में बांका से अधिक भागीदारी भागलपुर की हो.
मजबूती के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
लाेकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के सवाल पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि सीट बंटवारे में सबकुछ हो गया है. मजबूती के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश के सभी जिलों के लिए तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement