23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाइनमैन के भरोसे दर्जनों मोहल्ले, फाॅल्ट से बढ़ी परेशानी

भागलपुर : बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा फाॅल्ट या अन्य कारणों से बिजली गुल होने की शिकायत करने के बाद भी समय पर लाइनमैन नहीं पहुंच रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, इलेक्ट्रिक […]

भागलपुर : बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा फाॅल्ट या अन्य कारणों से बिजली गुल होने की शिकायत करने के बाद भी समय पर लाइनमैन नहीं पहुंच रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, इलेक्ट्रिक सप्लाई सब डिवीजन, मोजाहिदपुर के मिरजानहाट सेक्शन में लाइनमैन की कमी है. रात में दो लाइनमैन के भरोसे ही काम चल रहा है. इस पर भी स्थायी लाइनमैन की कमी है. मौजूदा लाइनमैन पर अधिक मोहल्ले का प्रभार होने से बिजली संबंधी समस्या का समय पर समाधान नहीं होता है. सोमवार की रात को गड़बड़ायी बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त होने में देरी इसका ताजा उदाहरण है.
दक्षिणी शहर में जब ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त हुआ और मिरजानहाट फीडर ब्रेकडाउन हो गया, तो दो ही लाइन के कारण लाइन रिस्टोर होने में रातभर लग गया. लाइनमैन की संख्या कम रहने से ब्रेकडाउन विक्रमशिला फीडर को भी रिस्टोर होने में पांच घंटे लगे. टूटे तार को उठाने और जोड़ने में ही आधी रात बीत गयी. इस बीच लोगों की ओर से फ्यूज उड़ने की शिकायत दूर नहीं हो सकी.
कुल मिला कर दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी रात गड़बड़ायी रह गयी. दिन में भी शिकायत करने के बाद घंटों लाइन दुरूस्त नहीं हो रही है.
झूलते तार व आढ़े तिरछे खंभों से खतरा: कई स्थानों पर काफी नीचे तक झूलते बिजली के तार हादसे का कारण बन रहे हैं. इन तारों के आपस में टकराने से निकलने वाली चिंगारी से आग लगने के कई घटनाएं हो चुकी हैैं. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 11 केवी लाइन के आसपास हरे भरे पेड़ों की टहनियां टकरा रही है. हालांकि, कुछ जगहों पर पेड़ की टहनियां काटी गयी. फिर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें