7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : समानांतर पुल के लिए चाहिए 51 एकड़ जमीन, शहर के लिए 8 फ्लाइओवर

भागलपुर : विक्रमशिला के सामानांतर सेतु बनाने के लिए पुल निर्माण निगम की कवायद चल रही है. इसके लिए सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है. पुल के दाहिने (भागलपुर से नवगछिया जाते समय) ओर करीब 100 मीटर के अंतराल पर जमीन चिह्नित किया गया है. इस काम के लिए करीब 51 एकड़ और 42 […]

भागलपुर : विक्रमशिला के सामानांतर सेतु बनाने के लिए पुल निर्माण निगम की कवायद चल रही है. इसके लिए सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है. पुल के दाहिने (भागलपुर से नवगछिया जाते समय) ओर करीब 100 मीटर के अंतराल पर जमीन चिह्नित किया गया है. इस काम के लिए करीब 51 एकड़ और 42 डिसमिल जमीन के अधिग्रहण पर 52 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. ये बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शनिवार को मासिक पत्रकार वार्ता के दौरान बतायीं.
उन्होंने कहा कि, समानांतर सेतु के बनाने के अलावा जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल सड़क को एनएच में परिवर्तित करने का भी प्रस्ताव है.
पुल निर्माण निगम के मुख्यालय से जमीन अधिग्रहण को लेकर सहमति मिलते ही भू-अर्जन विभाग रैयत वाइज आकलन पर काम करना शुरू कर देगा. शहर में फ्लाइओवर बनाये जाने को लेकर डीएम ने बताया कि छह सितंबर को आठ जगहों पर फ्लाइओवर, सात जगहों पर आरओबी, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने व रोटरी निर्माण (घूमनेवाला) के बारे में संबंधित विभागों से प्रस्ताव मंगवाया गया था. उन प्रस्तावों को पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को भेजा गया है.
निगम क्षेत्र के 25 स्कूलों को करेंगे अपग्रेड
डीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत निगम क्षेत्र के 25 स्कूलों को स्मार्ट करने का प्रयास होगा. अगर जरूरत हुई तो इसकी संख्या बढ़ भी सकती है. यहां आधुनिक तरीके से पढ़ाने की व्यवस्था की जायेगी और क्लासरूम को भी हाइटेक करेंगे. यह काम स्मार्ट सिटी के सहयोग से हो रहा है.
सुधरेगी लोहिया पुल की सेहत >> डीएम ने बताया कि कचहरी चौक से लोहिया पुल तक की जर्जर सड़क मरम्मत करने का काम आज से शुरू हो जायेगा. इसके अलावा जहां-जहां एनएच का टेंडर हो गया है, उन सड़कों पर काम शुरू होगा. जेल रोड दोबारा बनाने के लिए कहा गया है.
स्थायी बाइपास पर जनवरी से भर सकेंगे फर्राटा
डीएम ने कहा कि स्थायी बाइपास को चालू करने के उद्देश्य से तीन फेज में बांटा गया है. अंतिम फेज को जनवरी तक चालू कर देंगे. पहले फेज को चालू कर दिया गया है, दूसरा फेज थनगर के चंपानगर का है. इसे 15 नवंबर तक चालू कर देंगे. शेष भाग में 155 मीटर के पेच सहित अन्य भाग है. 155 मीटर को लेकर छह सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है. जल्द ही आगे का काम हो जायेगा. बरसात खत्म हो चुका है और एजेंसी को मिट्टी का काम चालू करने के लिए कहा गया है. कनकैथी के डंपिंग ग्राउंड से मिट्टी देने को भी पत्र भेजा था. इसके लिए नगर आयुक्त व एनएच को भी पत्र दिये हैं.
लोहिया पुल व प्रस्तावित भोलानाथ फ्लाइओवर :
डीएम ने बताया कि लोहिया पुल की जर्जर हालत में सुधार के लिए एनएच को टेंडर फाइनल करने के लिए कहा गया है. अगर टेंडर नहीं हो पाता है तो विभागीय स्तर पर मरम्मत का काम तत्काल शुरू कर दें. प्रस्तावित भोलानाथ फ्लाइओवर को लेकर पथ निर्माण व रेलवे के बीच सहमति पत्र बनना है. पिछले दिनों इस मामले में आपत्ति आ गयी थी. इसे दूर करने लिए पथ निर्माण विभाग दोबारा से रेलवे को प्रस्ताव दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें