17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी चौक पर कोलकाता के ह्वाइट मार्बल टेंपल में बिराजेगी मां

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पंडाल में तैयारी जोरों पर है. सत्कार क्लब की ओर से कचहरी चौक पर इस बार दुर्गा पूजा में कोलकाता के ह्वाइट मार्बल टेंपल का स्वरूप में पंडाल सजाया जा रहा है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सत्कार […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पंडाल में तैयारी जोरों पर है. सत्कार क्लब की ओर से कचहरी चौक पर इस बार दुर्गा पूजा में कोलकाता के ह्वाइट मार्बल टेंपल का स्वरूप में पंडाल सजाया जा रहा है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सत्कार क्लब का पुनर्गठन किया गया, इसमें सत्यजीत सहाय को अध्यक्ष, रविशंकर वर्मा को सचिव, संजीत शर्मा मेढ़पति व धर्मेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
1990 में सत्कार क्लब की स्थापना की गयी. तभी से अबतक लगातार दुर्गा पूजा करायी जा रही है. पहली पूजा को कलश स्थापना होगा. कोषाध्यक्ष ने बताया कि छठी पूजा को माता का पट खुलेगा. अष्टमी व नवमी पूजन को खिचड़ी का भंडारा होगा. दशमी को हलआ का भंडारा होगा. एकादशी को जागरण कराया जायेगा.
कोषाध्यक्ष ने बताया कि सत्कार क्लब की ओर से 29वें वर्ष कोलकाता के व्हाइट मार्बल टेंपल के स्वरूप में पंडाल सजाया रहा है. इस बार कोलकाता के कलाकार संदीप पाल के संचालन में प्रतिमा, साज-लाइट व बत्ती की व्यवस्था की जा रही है. पूरा साज-सज्जा कोलकाता से मंगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें