Advertisement
बरारी में प्लॉटर को लगी गोली, दो खोखे बरामद
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बरारी श्मशान घाट रोड स्थित शीतला स्थान के पास प्लॉटर राजू यादव के घर पर शुक्रवार रात उनके भाई विमल कुमार उर्फ पिंटू को संदेहास्पद स्थिति में गोली लगी. जिसके बाद परिवार के नजदीकी सदस्यों द्वारा घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल की जांच के लिये […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बरारी श्मशान घाट रोड स्थित शीतला स्थान के पास प्लॉटर राजू यादव के घर पर शुक्रवार रात उनके भाई विमल कुमार उर्फ पिंटू को संदेहास्पद स्थिति में गोली लगी. जिसके बाद परिवार के नजदीकी सदस्यों द्वारा घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटनास्थल की जांच के लिये पहुंची पुलिस को घर के आंगन और मुख्य गेट के पास से दो अलग-अलग तरह की गोली के खोखे मिले हैं. मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस पारिवारिक रंजिश में आमने सामने गोली चलने की बात बता रही है. वहीं परिवार के लोग इसे पत्नी से विवाद के बाद विमल द्वारा खुद को गोली मारने की बात कह रहे हैं.
घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. घटना के बाद घायल विमल कुमार उर्फ पिंटू को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे उनके नजदीकी लोगों ने बताया कि, उसे यह कहकर बुलाया गया था कि रात में पत्नी से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने खुद को गोली मारी है. गोली विमल के कमर में लगी है, जोकि वहां हड्डी में जाकर फंस गयी.
भर्ती करने के तुरंत बाद ही घायल को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों की टीम ने विमल के कमर की हड्डी में फंसी गोली को बाहर निकाला. डाॅक्टरों ने घायल की हालत नाजुक बतायी है.
घटना के बारे में पता चलने के बाद काफी देर तक पुलिस को घटनास्थल स्पष्ट नहीं हो रहा था. वहीं वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह और जीरोमाइल पुलिस घटनास्थल की जांच के लिये विमल के घर पहुंचे. जहां जांच के दौरान घर के बाहर बरामदे पर एक पिस्टल की गोली और पिछले मुख्य द्वार के गेट से एक रिवाॅल्वर की गोली मिली.
अस्पताल में नहीं थे परिवार के लोग, घर पर मौजूद महिलाओं ने कुछ भी बताने से किया इंकार: घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद जब पुलिस विमल कुमार उर्फ पिंटू के घर पहुंची तो घर पर केवल महिलाएं ही मौजूद थीं. घर में घुसकर जांच करने की बात पर पहले तो महिलाओं ने असहमति जतायी, लेकिन बाद में उन लोगों ने घर में पुलिस को प्रवेश करने दिया. घर में मौजूद विमल और राजू यादव की बहनों ने बताया कि, वे लोग भी घटना के बारे में पता चलने के बाद पहुंची. इसलिये उन्हें कुछ भी पता नहीं है.
वहीं पुलिस ने जब घर पर रहने वाले पुरुष सदस्यों की तलाश की, लेकिन कोई भी न तो घर और न ही अस्पताल में मिला. घर पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल पर खून के धब्बों की तलाश की तो वहां कुछ नहीं मिला. पुलिस ने आशंका जतायी कि घटना के बाद परिवार के लोगों ने सच को छिपाने के लिये खून के धब्बों को साफ कर दिया. वहीं अस्पताल में मौजूद विमल के करीबियों ने पहले तो विमल की कमर में छड़ घुसने की बात कही. लेकिन कमर से गोली निकलने के बाद सभी चुप हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement