सामान्य प्रशासन में चल रही विभागीय कार्रवाई में भी नहीं हो रहे उपस्थित
Advertisement
सीबीआइ ने पूर्व भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन की तलाश कर दी तेज
सामान्य प्रशासन में चल रही विभागीय कार्रवाई में भी नहीं हो रहे उपस्थित आम लोगों की मदद से ढूंढने का भी प्रयास हो गया विफल अता-पता नहीं सीबीआइ से भी कई मामले में दर्ज हो चुकी चार्जशीट, लेकिन पकड़ से बाहर भागलपुर : सीबीआइ ने फरार वारंटी पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह की तलाश […]
आम लोगों की मदद से ढूंढने का
भी प्रयास हो गया विफल
अता-पता नहीं
सीबीआइ से भी कई मामले में दर्ज हो चुकी चार्जशीट, लेकिन पकड़ से बाहर
भागलपुर : सीबीआइ ने फरार वारंटी पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह की तलाश तेज कर दी है. इसको लेकर सीबीआइ उनके नजदीकियों पर नजर रख रही है. उनके मोबाइल को भी सर्विलांस पर लिया है, ताकि आरोपित के कभी संपर्क करने पर उनके असली ठिकाने का पता चल सके. भू अर्जन की जांच कर रही सीबीआइ पूरक चार्जशीट दायर करनेवाली है. इस चार्जशीट में आरोपित राजीव रंजन सिंह से पूछताछ करना जरूरी है. उनके द्वारा ही सृजन पर होनेवाली मेहरबानी का राज पता लग सकेगा.
राशि गबन की जांच की राह में कई जगह पर आरोपित राजीव रंजन सिंह की संलिप्तता पायी जा रही है. इस बारे में उनके द्वारा ही जवाब में यह पता चल सकेगा कि आखिर खुद या किसी के मर्जी पर सृजन समिति के खाते में पैसा ट्रांसफर का पत्र लिखा गया. हालांकि, अब तक की सीबीआइ की कार्रवाई में उक्त पदाधिकारी एक पहेली बनते जा रहे हैं.
कानून को ताक पर रखकर आरोपित पदाधिकारी सीबीआइ के भी पकड़ से बाहर हैं. सामान्य प्रशासन में भी घोटाले को लेकर चल रही विभागीय कार्रवाई की तय तिथि को होनेवाली सुनवाई में नहीं आ रहे हैं. इससे पहले जिला प्रशासन ने सामान्य प्रशासन को उक्त पदाधिकारी के खिलाफ इश्तहार छपवाने का पत्र लिख दिया था.
फरार सेवानिवृत्त पदाधिकारी की कहानी. समाहरणालय के रेकॉर्ड में 31 अगस्त को राजीव रंजन सिंह बतौर जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हो गये. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के तौर पर राजीव रंजन सिंह की तलाश एसआइटी ने सृजन घोटाले की जांच शुरू होते ही कर दी थी. तत्कालीन एसएसपी मनोज कुमार ने पूछताछ का भी पत्र भेजा था. जिला कोर्ट ने पुलिस के आवेदन पर राजीव रंजन सिंह के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था.
भू अर्जन के गबन मामले में आरोपित के खिलाफ हुई चार्जशीट
सीबीआइ ने भू अर्जन में हुई राशि गबन मामले में आरोपित राजीव रंजन सिंह के खिलाफ चार्जशीट कर रखा है. इन आरोपित के समय में ही राशि की बंदरबांट हुई और पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट की जमा राशि को सृजन समिति के खाते में डाल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement