Advertisement
हथियार के बल पर शिक्षक की पत्नी को बंधक बना कर दिनदहाड़े डाका
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के कछुआ चौक के समीप खर्रा रोड में रहने वाले प्रधानाध्यापक शुभेंदु कुमार के घर मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक के घर से अपराधियों ने करीब 50 हजार रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद उड़ा लिये. घर में अकेली […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के कछुआ चौक के समीप खर्रा रोड में रहने वाले प्रधानाध्यापक शुभेंदु कुमार के घर मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक के घर से अपराधियों ने करीब 50 हजार रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद उड़ा लिये. घर में अकेली शिक्षक की पत्नी सुधा देवी अपने बच्चों को लाने के लिए स्कूल जा रही थी. तभी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र बता किराये पर मकान लेने के नाम पर आये अपराधियों ने शिक्षक की पत्नी को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया.
घटना के बाद घर पहुंचे शिक्षक शुभेंदु कुमार ने बताया कि वे नवगछिया के तेतरी पकड़ा स्थित रामधारी सिंह हाइस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार को भी वह तेतरी पकड़ा स्थित अपने स्कूल गये थे. वहीं दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनकी पत्नी सुधा स्कूल में छुट्टी होने पर दोनों बेटों को लाने के लिए स्कूल जा रही थी. इसी दौरान 25-28 वर्ष के चार युवक वहां पहुंच गये और किराये पर मकान लेने की बात कहने लगे.
इस पर महिला ने उन्हें पति के आने पर कमरा देखने के लिए शाम के वक्त आने को कहा और घर के दरवाजे में ताला लगाने लगी. इसी दौरान चार युवकों में से एक ने महिला को पिस्टल सटा दिया और घर के भीतर लेकर चले गये. अपराधियों ने महिला को करीब पंद्रह मिनट तक बंधक बना घर की अलमारी और लॉकरों को खुलवा लिया. इस दौरान अपराधियों ने लॉकर में रखे 20 हजार रुपये समेत अलमारी में रखे और महिला के पहने गहनों को उतरवा लिया. महिला को घर में बंद कर फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद महिला ने सबसे पहले इस बात की जानकारी अपने पति को दी, जिन्होंने पहुंच कर जीरोमाइल पुलिस को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने पूरे घटना की जानकारी लेकर प्रधानाध्यापक के बयान पर केस दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.
मीटर रीडिंग लेने के नाम पर आये युवकों ने महिला को बंधक बना की थी डकैती : बता दें कुछ माह पूर्व ही जीरोमाइल थाना क्षेत्र स्थित झुरखुरिया रोड में मीटर रीडिंग लेने आये के नाम पर युवकों ने डाॅक्टर की पत्नी समेत अन्य लोगों को बंधक बना कर घर में डकैती की थी. इसी घटना के कुछ दिन बाद सबौर-जीरोमाइल रोड पर अपराधियों ने कई ट्रक चालकों से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement