14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चोर को मां ने कर दिया पुलिस के हवाले

सुलतानगंज : खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में डॉ प्रभाष कुमार के घर नौकरी करने गये सुलतानगंज के शाहाबाद गांव के दो युवकों ने डॉक्टर के घर और क्लिनिक से नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इसके बाद दोनों ने डॉक्टर दंपती को घर के अंदर ही बंद कर […]

सुलतानगंज : खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में डॉ प्रभाष कुमार के घर नौकरी करने गये सुलतानगंज के शाहाबाद गांव के दो युवकों ने डॉक्टर के घर और क्लिनिक से नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इसके बाद दोनों ने डॉक्टर दंपती को घर के अंदर ही बंद कर दिया और डॉक्टर की बाइक व स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. दोनों अपने गांव शाहाबाद आ गये. एक युवक मनोज मंडल का पुत्र लक्ष्मण कुमार अपने घर शाहाबाद आ गया. यहां वह चोरी की बाइक के साथ घूम रहा था.

घर वालों को उसकी करतूत के बारे में पता चला, तो उसकी मां ने ही उसे सुलतानगंज पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे उसका पड़ोसी गणेश कुमार डॉक्टर के यहां नौकरी करने ले गया था. गणेश पहले से ही डॉक्टर के यहां नौकरी करता था. शुक्रवार की अहले सुबह करीब दो-ढाई बजे दोनों ने चिकित्सा केंद्र में अलमारी तोड़ कर करीब डेढ़ लाख नकद, सोने के आभूषण, मोबाइल, बाइक, स्कॉर्पियो लेकर वहां से भाग गये. सुलतानगंज पहुंचने के बाद नकदी, जेवरात व स्कॉर्पियो गाड़ी उसके साथी ने ले लिया और मुझे डॉक्टर की बाइक दे दी. उसने मुझसे कहा कि तुम तबतक बाइक चलाओ.

मैं सारा सामान बेच कर आऊंगा. शुक्रवार देर रात परवत्ता पुलिस ने लक्ष्मण के घर पर छापेमारी की, तो तो परिजन भौंचक्के रह गये. शनिवार को लक्ष्मण डॉक्टर की बाइक से अबजूगंज हॉल्ट के समीप घूम रहा था. इसी दौरान बाइक खराब हो गयी. मिस्त्री के पास बाइक ठीक करा रहा था. उधर से लक्ष्मण की मां गुजर रही थी. उसने बेटे को बाइक ठीक कराते देखा. उसने इसकी जानकारी घर वाले व ग्रामीणों को दी. उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे और लक्ष्मण को बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद थाना को सूचना दी. पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली.

कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि परवत्ता थाना क्षेत्र का मामला है. गिरफ्तारी व बाइक बरामद की जानकारी परवत्ता पुलिस को दे दी गयी है. परवत्ता पुलिस के पहुंचने पर दोनों को उसके हवाले कर दिया जायेगा.
सुलतानगंज के शाहाबाद गांव का है युवक
डॉक्टर के यहां नौकरी करने भेजा था युवक को
बाइक बरामद, एक अन्य चोर की तलाश जारी
डेढ़ लाख नकद, आभूषण, बाइक व स्कॉर्पियो ले
कर भागे हैं दोनों
मां ने कहा- नहीं चाहिए तुम्हारी काली कमाई
घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मां नग अपने बेटे को डॉक्टर के यहां नौकरी करने के लिए भेजा था. लेकिन, बेटे ने अपनी करतूत से उसे शर्मशार कर दिया. दुखी मां ने बेटे से कहा- तुम्हारे लिए हमारे घर में कोई जगह नहीं. सुलतानगंज के शाहाबाद के मनोज मंडल की पत्नी फूलो देवी डबडबायी आंखों से कह रही थी मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रही हूं. मजबूरी में बेटे को डॉक्टर के यहां नौकरी करने भेजा था. पड़ोस के युवक के बहकावे में आकर मेरा बेटा भी चोरी करने में उसके साथ शामिल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें