सुलतानगंज : खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में डॉ प्रभाष कुमार के घर नौकरी करने गये सुलतानगंज के शाहाबाद गांव के दो युवकों ने डॉक्टर के घर और क्लिनिक से नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इसके बाद दोनों ने डॉक्टर दंपती को घर के अंदर ही बंद कर दिया और डॉक्टर की बाइक व स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये. दोनों अपने गांव शाहाबाद आ गये. एक युवक मनोज मंडल का पुत्र लक्ष्मण कुमार अपने घर शाहाबाद आ गया. यहां वह चोरी की बाइक के साथ घूम रहा था.
घर वालों को उसकी करतूत के बारे में पता चला, तो उसकी मां ने ही उसे सुलतानगंज पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे उसका पड़ोसी गणेश कुमार डॉक्टर के यहां नौकरी करने ले गया था. गणेश पहले से ही डॉक्टर के यहां नौकरी करता था. शुक्रवार की अहले सुबह करीब दो-ढाई बजे दोनों ने चिकित्सा केंद्र में अलमारी तोड़ कर करीब डेढ़ लाख नकद, सोने के आभूषण, मोबाइल, बाइक, स्कॉर्पियो लेकर वहां से भाग गये. सुलतानगंज पहुंचने के बाद नकदी, जेवरात व स्कॉर्पियो गाड़ी उसके साथी ने ले लिया और मुझे डॉक्टर की बाइक दे दी. उसने मुझसे कहा कि तुम तबतक बाइक चलाओ.
मैं सारा सामान बेच कर आऊंगा. शुक्रवार देर रात परवत्ता पुलिस ने लक्ष्मण के घर पर छापेमारी की, तो तो परिजन भौंचक्के रह गये. शनिवार को लक्ष्मण डॉक्टर की बाइक से अबजूगंज हॉल्ट के समीप घूम रहा था. इसी दौरान बाइक खराब हो गयी. मिस्त्री के पास बाइक ठीक करा रहा था. उधर से लक्ष्मण की मां गुजर रही थी. उसने बेटे को बाइक ठीक कराते देखा. उसने इसकी जानकारी घर वाले व ग्रामीणों को दी. उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे और लक्ष्मण को बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद थाना को सूचना दी. पुलिस ने लक्ष्मण को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली.