11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की मारपीट से परेशान तीन बच्चे हुए थे फरार, कैंप जेल के पास पुलिस ने पकड़ा

भागलपुर : मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बाल गृह व बालिका गृह में यौन शोषण और मारपीट की खबरें अभी शांत भी नहीं हुई थीं कि, भागलपुर के ही तिलकामांझी स्थित एक आवासीय सरकारी स्कूल में रहने वाले बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आ गया. शिक्षकों की मारपीट से परेशान होकर आवासीय विद्यालय के […]

भागलपुर : मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बाल गृह व बालिका गृह में यौन शोषण और मारपीट की खबरें अभी शांत भी नहीं हुई थीं कि, भागलपुर के ही तिलकामांझी स्थित एक आवासीय सरकारी स्कूल में रहने वाले बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आ गया. शिक्षकों की मारपीट से परेशान होकर आवासीय विद्यालय के बच्चे वहां से भाग निकले.
विद्यालय प्रशासन ने इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है, जब तिलकामांझी के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी से सटे महादलित टोला स्थित श्रीमति पद्मावती ठाकुराइन मध्य विद्यालय (पीटी मध्य विद्यालय) के आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र के तीन बच्चे स्कूल के दौरान ही फरार हो गये थे. इस बात की सूचना पुलिस को देने के बदले स्कूूल प्रबंधन खुद ही बच्चों की खोजबीन में जुट गया. जिसके बाद तिलकामांझी पुलिस की रात्रि गश्ती दल ने लावारिस अवस्था में स्कूल के हॉस्टल से फरार तीन बच्चों समेत पांच बच्चों को कैंप जेल के पास देखा. पुलिस को देखते ही पांचों बच्चे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया.
पांचों बच्चे 11 से 14 वर्ष की उम्र के हैं. हॉस्टल के अलावा जिन बच्चों को बरामद किया गया है, उनमें से एक बच्चा पीटी मध्य विद्यालय के ही दूसरी कक्षा का छात्र है. जबकि एक अन्य ने कुछ वर्ष पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. बच्चों ने पूछताछ में आवासीय विद्यालय और स्कूल में शिक्षकों द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत की. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि, बच्चों की बरामदगी के बाद इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी थी.
जिसके बाद मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है. बच्चों के बयान पर ही आवासीय विद्यालय प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि फरार होने वाले उक्त तीनों बच्चे पहले भी अपने घर से भागते रहे हैं. उनके भागने की सूचना उनके अभिभावकों को दी गयी थी. इसलिये पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.
शौच के बहाने निकले थे बच्चे पहले तल से रेलिंग फांदकर हुए थे फरार. बता दें कि पीटी मध्य विद्यालय स्थित आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाले 41 बच्चों का जिम्मा तीन शिक्षकों को दिया गया है. जिनमें सोनू कुमार, संजीव कुमार और संतोष कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल के दौरान तीन बच्चे शौचालय जाने की बात कहकर अपनी कक्षा से निकले थे. वहीं पहले तल पर बरामदे की रेलिंग फांदकर वह दूसरे घर की छत पर कूदे और फिर वहां से फरार हो गये.
सिटी डीएसपी ने प्राचार्य से की पूछताछ
बच्चों की बरामदगी के बाद तिलकामांझी थाना अध्यक्ष ने शनिवार सुबह बरामद छात्रों के स्कूूल के प्राचार्य से संपर्क कर, पूरी घटना की जानकारी लेकर इस बात की सूचना एसएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा. जिसके बाद शनिवार दोपहर तिलकामांझी थाना पहुंच सिटी डीएसपी ने बच्चों और स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की. वहीं मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मामले में जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) पदाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें तिलकामांझी थाना के सीडब्लूओ एसआइ पीएन राय समेत चाइल्डलाइन और जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel