Advertisement
प्रदेश के बालिका गृह ही नहीं, बाल गृहों में भी होता था यौनशोषण
भागलपुर : मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद पूरे राज्य के बाल गृह और बालिका गृह में यौन शोषण समेत दुर्व्यवहार, वित्तीय अनियमितता समेत कई अन्य गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. इस बात का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टिस) के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. […]
भागलपुर : मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद पूरे राज्य के बाल गृह और बालिका गृह में यौन शोषण समेत दुर्व्यवहार, वित्तीय अनियमितता समेत कई अन्य गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. इस बात का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टिस) के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. टिस के मुताबिक भागलपुर स्थित बाल गृह में रहनेवालेबच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था और यहां वित्तीय अनियमितता भी बरती जा रही थी. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर स्थित औद्योगिक थाना में बाल गृह के संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है.
बता दें कि, भागलपुर स्थित औद्योगिक (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रेशम नगर कॉलोनी स्थित बाल गृह का संचालन खगड़िया की रूपम प्रगति समाज समिति द्वारा किया जाता है. टिस द्वारा कराये गये सर्वे में बाल गृह में रहने वाले बच्चों ने अधिकारियों और कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा जांच के दौरान वित्तीय अनिमितताओं की भी बात सामने आयी थी. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर भागलपुर बाल गृह के संचालन संस्थान के विरुद्ध विगत 18 जुलाई को केस दर्ज कराया गया.
मामले की जांच कर रहे भागलपुर में ब्वॉयज चिल्ड्रेन होम रूपम प्रगति समाज समिति की ओर से संचालित थी. वहां के बच्चों ने जांच के दौरान अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस संबंध में भागलपुर औद्योगिक थाने में 18 जुलाई, 2018 को जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. जिन कर्मियों पर बच्चों ने आरोप लगाया था, उन सभी को वहां से हटाया जा चुका है.
मामले की जांच कर रहे डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार ने बताया कि, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जांच की जा रही है. जिस समय की जांच रिपोर्ट है, उस समय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को हटाया जा चुका है. जांच सही पाये जाने पर उक्त सभी लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement