कहलगांव : एनटीपीसी, कहलगांव के सीआइएसएफ जवानों और परियोजना से सटे गांव जमुनिया टोला के लोगों में बुधवार को तीखी झड़प हो गयी. ग्रामीणों ने सीआइएसएफ पर पथराव कर दिया, तो जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआइएसएफ ने गांव घुसकर लोगों की पिटाई शुरू कर दी, जिससे दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.
इस दौरान सीआइएसएफ ने पांच-छह राउंड गोलियां भी चलायीं. गोली लगने से एक युवक सुशील यादव (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के पथराव से सीआइएसएफ के भी 10 जवान जख्मी हुए हैं. सीआइएसएफ जवानों पर पथराव करने के आरोप में जमुनिया टोला के राजेंद्र यादव (68) व सुलो यादव (14) को जवानों ने पकड़ कर एनटीपीसी थाने के हवाले कर दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. Âदेखें पेज 10 भी
दर्जन भर लोग व 10 जवान जख्मी
सांप डसने से संविदा मजदूर की मौत के बाद मुआवजे के लिए परियोजना का गेट जाम कर रहे थे जमुनियां टोला के ग्रामीण
जवानों ने गांव घुसकर महिला-पुरुषों को पीटा गोली लगने से एक घायल
