सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के तहत नगर में प्रवेश करने वाले तीनों सीमांत स्थल पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा. शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से प्रवेश द्वार निर्माण का कार्य कराया जाएगा. कार्यान्वयन की जिम्मेदारी शिवशंकर कॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड, पटना को दी गई है. कंपनी के साइट इंजीनियर रोहित राज ने स्थल का निरीक्षण कर बताया कि स्थान चिह्नित करने, मापी, मिट्टी जांच तथा साइट प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डीपीआर निर्माण का काम भी प्रारंभ हो गया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि यह प्रवेश द्वार नगर की पहचान बनेगा और 2026 श्रावणी मेला से पूर्व इसके तैयार हो जाने की पूरी संभावना है, जिससे आने वाले कांवरियों और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. इसी क्रम में मुख्य पार्षद ने वार्ड संख्या 10 का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए एजेंसी के माध्यम से लगभग 100 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी. यह व्यवस्था छह दिसंबर से लागू हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

