भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष की अज्ञात अपराधियों नेशुक्रवारको देर रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी. कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने आज बताया कि मृतक का नाम मनोज मंडल :25: है और वे पिरपैंती थाना अंतर्गत खवासपुर गांव के निवासी थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला पिरपैती थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस हत्यारे के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है. रामानंद ने बताया कि आज सुबह जब मंडल काफी देर तक नहीं जगे तो परिजनों को संदेह हुआ, तब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. बाद में कमरा खोलने वे मृत मिले.

