नरकटियागंज. नगर के कोने कोने में खुले में बिक रहे मांस मछली से निजात मिलेगी. मांस मछली विक्रेताओं को स्थायी ठिकाना मिलेगा और नगर को गंदगी से स्थायी तौर पर मुक्ति मिलेगी. नगर परिषद की ओर से शीशा युक्त वधशाला बनाने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को नगर परिषद में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, सदस्य निरूपमा वर्मा, अंचला देवी और रिंकु देवी मौजूद रही. सभापति ने बताया कि नगरवासियों की यह शिकायत हैं कि सार्वजनिक स्थलों खासकर स्क्ल और धार्मिक स्थलों के पास मांस और मछली की बिक्री की जा रही है. इसको देखते हुए पोखरा चौक अवस्थित पुराने वधशाला को तोड़ कर नया और आधुनिक वधशाला का निर्माण कराया जाएगा. वधशाला शीशायुक्त होगा. वही बैठक में सिद्धि विनायक मंदिर के पास शौचालय निर्माण गोपाला ब्रह्मा स्थान परिसर में पार्क का निर्माण और गर्मी के मौसम को देखते हुए पहले ही जल संकट से नही जूझना पड़े नगर में लगे सभी प्याउ की मरम्मति करा लेने का निर्णय लिया गया. रद्द विकास योजनाओं का होगा पुन: निविदा नगर परिषद में कई कारणों से रद्द हो चुके निविदा को पुन: निविदा में भेजा जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद के कई वार्डों में कराये गए टेंडर और जो कार्य समय रहते हुए नहीं हो पाये थे उनमें रद्द किये गए टेंडर को दुबारा टेंडर में भेजे जाने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पारित कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है