Bettiah : मझौलिया . थाना क्षेत्र में एक गांव में किशोर को नंगा करके पीटने का मामला प्रकास में आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताते चलें कि मामला थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत का बताया जा रहा है इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. पीड़ित की मां ने बताया कि उनके बेटा और हमारे घर वाले 14 तारीख को पड़ोस के एक बरात गये थे. वहीं से उनके लड़के को ले जाकर पीटा गया है और वीडियो वॉयरल किया गया है. अभी तक उनका बेटा गायब है. महिला ने अपने ही गांव के कुछ लोगों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष विश्वव मोहन चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कानूनी कारवाही प्रारंभ कर दी गई है. वहीं आरोपित का पक्ष प्राप्त नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है