9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में हाई-टेक चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिनी ट्रक से देते थे वारदात को अंजाम

Bihar News: बिहार में हाई-प्रोफाइल चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. बेतिया पुलिस ने मुजफ्फरपुर के अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो मिनी ट्रक से मोबाइल टावरों की बैटरियां चुराता था। पुलिस ने 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर 118 बैटरियां, मिनी ट्रक और पिकअप जब्त किया है.

Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो हाई-टेक तरीकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इस गिरोह के सदस्य किसी आम चोर की तरह नहीं, बल्कि बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देते थे. इन अपराधियों के पास खुद का मिनी ट्रक और पिकअप वाहन था, जिससे वे एक जिले से दूसरे जिले तक सफर कर चोरी करते थे.

मुजफ्फरपुर से चलकर कई जिलों में करते थे वारदात

इस गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर निवासी गोलू कुमार था, जो पूरी रणनीति बनाकर चोरी को अंजाम दिलवाता था. बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज समेत कई जिलों में इनकी गैंग सक्रिय थी. चोरी के लिए ये मुख्य रूप से मोबाइल टावर बैटरियों को निशाना बनाते थे. गिरोह पहले इलाके की रेकी करता, फिर रात के अंधेरे में गैस कटर और लोहे के कटर का इस्तेमाल कर बैटरियों को निकालकर ट्रक में लोड कर फरार हो जाता था.

12 अपराधी गिरफ्तार, 118 बैटरियां बरामद

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने इस अंतर-जिला गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 118 टावर बैटरियां, एक मिनी ट्रक और एक पिकअप बरामद किया गया है. पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर चोरी के समय सक्रिय मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग की, जिससे गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली.

ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जनता ने की सराहना

बेतिया पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लोग अब पुलिस की मुस्तैदी की सराहना कर रहे हैं. एसपी डॉ. शौर्य सुमन की कुशल रणनीति के कारण इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश संभव हो पाया. पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का सफाया किया जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel