Bihar Teacher News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के गांधी उच्च विद्यालय में एक शिक्षक की अनुशासनहीन गतिविधियों का मामला सामने आया है. शिक्षक बरकत अली का एक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वह विद्यालय परिसर में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया.
विद्यालय परिसर में अनुचित आचरण के शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अजय कुमार ने इस घटना की शिकायत शिक्षा विभाग को तस्वीरों और आवेदन के साथ सौंपी. शिकायत के अनुसार, शिक्षक पर विद्यालय के अनुशासन का उल्लंघन करने, विद्यालय परिसर में शराब पीना, छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करने और विद्यालय के वातावरण को दूषित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब 20 मार्च 2025 को बिहार सरकार के कमांड एंड कंट्रोल पोर्टल, पटना पर इस घटना को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई.
जांच में दोषी पाए जाने के बाद निलंबन का आदेश
शिक्षा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए DEO प्रमोद कुमार साहू के निर्देश पर 1 अप्रैल को शिक्षक को निलंबित कर दिया. विभागीय जांच के तहत शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन उनकी सफाई असंतोषजनक पाई गई. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय BEO कार्यालय, रुन्नीसैदपुर निर्धारित किया गया.
शिक्षा विभाग ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत
शिक्षा विभाग के DPO माध्यमिक शिक्षा रिशुराज सिंह ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, “विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता और अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.”
सोशल मीडिया पर गुस्सा, लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे
जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. कई यूजर्स ने इस शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और बर्खास्तगी की मांग की है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूरी जांच के बाद शिक्षक पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: वक्फ संशोधन बिल के पास होते ही अलर्ट हुई बिहार पुलिस, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने सभी जिलों के SP को दिया ये आदेश
प्रशासन की कड़ी नजर, किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. शिक्षा विभाग ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि विद्यालयों में अनुशासन और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी रखी जाए.