योगापट्टी . स्थानीय अंचल के बलुआ भवानीपुर पंचायत के परेगवा गांव रविवार की देर सुबह करीब सात बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हों गई. जिसमें दोनों पक्षों में से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र में भर्ती कराया गया था. घायल युवकों में परेगवा गांव निवासी रामू कुमार रेफर विक्की कुमार, शशिभूषण महतो, रेफर ,चंद्रशेखर कुमार, पवन कुमार, रामेश्वर महतो, अशोक महतो के रूप में हुई है. वहीं डयूटी पर तैनात डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि मारपीट में सात लोग इलाज के लिए आए हुए थे. इसमें दो लोगों का गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनको बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है