नौतन. स्थानीय पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में लक्ष्मीपुर गांव निवासी अंजू कुमारी व बैकुंठवा गांव निवासी राम-लखन महतो का नाम शामिल हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विगत कई माह से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. उनके पास से पुलिस ने शराब जब्त किया था. गुप्त सूचना पर रविवार की शाम व सोमवार की सुबह छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है