10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीटीआर के जंगलों में बढ़ी वन्यजीवों की गतिविधि, मदनपुर जंगल से सटे गांवों में अलर्ट शरद ऋतु में जंगल में प्रवेश पर सख्त रोक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के मदनपुर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे गांवों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

बगहा/हरनाटांड़ . वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के मदनपुर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे गांवों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.शरद ऋतु में साथ बाघ समेत अन्य वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ने की आशंका को लेकर विभाग ने जंगल के सटे गांवों में माइकिंग के माध्यम से व्यापक जागरूकता प्रचार-प्रसार अभियान चलाया.इस दौरान ग्रामीणों को शरद ऋतु में जंगल और आसपास के क्षेत्रों में बाघ समेत अन्य वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों से अवगत कराया गया. जंगल में जाने पर रोक हो सकती है घटना वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आगाह किया कि शरद ऋतु के दौरान जंगल में जलावन लकड़ी या किसी अन्य कारण से प्रवेश करना जानलेवा हो सकता है.इसी को ध्यान में रखते हुए जंगल में अनावश्यक आवाजाही पर सख्त रोक लगाई गई है. यह कदम ग्रामीणों की सुरक्षा और मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकलते है मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने बताया कि इस मौसम में बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू, शाही, जंगली सुअर गेंडा जैसे वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में जंगल से बाहर रिहायशी व आबादी वाले इलाकों की ओर आ भी सकते हैं.ऐसे में ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, उन्हें उकसाने या उनके मार्ग में बाधा न डालने की भी सलाह दी. आमजनता से वन विभाग की अपील वन विभाग के अधिकारी से लेकर वनकर्मी तक आमजनता से अपील की कि लोग जंगल में प्रवेश न करें और किसी भी प्रकार की वन्यजीव गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें. उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ मानव जीवन की सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel