चनपटिया. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की बरसी पर शुक्रवार की देर शाम चनपटिया नगर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई. चनपटिया यूथ क्लब के बैनर तले समाजसेवी सिद्धार्थ कुमार व इरफान अंसारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवा, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल हुए. ये सभी लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर बड़ा बस स्टैंड चौक से पत्थर मंदिर चौक, दुर्गा मंदिर रोड होते हुए छोटा चौक पर पहुंच कर 2 मिनट का मौन धारण कर वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें हमारे देश के 40 वीर जवान शहीद हुए थे. वहीं थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा कि सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और पुलवामा की घटना में शहीद हुए जवानों को देश हमेशा याद रखेगा. सम्बोधन के दौरान प्रतिभागियों ने देश के वीर जवानों और सेना के सम्मान में जोशपूर्ण नारे भी लगाए. मौके पर चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, एसआई अरविन्द कुमार सिंह, पप्पु कुमार यादव, भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद, डॉ. वतन केसरी, अनिल गुप्ता, जदयू के मैनुद्दीन अंसारी, राजन साहू, शैलेन्द्र कुमार सुमन, राहुल गुप्ता, विवेक यादव, देवेंद्र यादव, प्रशांत सर्राफ, नीरज कुमार, आमोद बैठा, वैभव निशांत समेत सैकड़ों छात्र एवं युवा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है