26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हुई थी संजीव की हत्या, सभापति के पुत्र समेत चार पर एफआइआर

विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल हत्या मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

नरकटियागंज. विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल हत्या मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. हत्या मामले में कार्यपालक सहायक की पत्नी निशा वर्णवाल की शिकायत पर नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी मोहित राज और नगर परिषद की सभापति के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव समेत चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित और नगर के बाजार निवासी मोहित राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर दर्ज एफआइआर में निशा वर्णवाल ने बताया कि सोमवार सुबह 5:30 बजे वो अपने पति के साथ टहलने निकली. इसके बाद टीपी वर्मा कालेज के पास चार व्यक्ति उसके और उनके पति पर हमला बोल दिया. दो व्यक्ति उन्हें पकड़ लिये और दो व्यक्ति उसके पति के उपर चाकू और गोली से हमला किये. एफआइआर में उसने यह भी बताया है कि उसने जिम्मी सोनी से वार्ड संख्या एक में जमीन खरीदा था. उक्त जमीन को सत्यम श्रीवास्तव और मोहित राज अपना जमीन बताते हुए घर बनाने से रोका गया, और घर निर्माण करने पर हत्या कर देने की धमकी दी गयी. इसके बाद उनलोगों द्वारा बीच बीच में धमकी भी दिया जाता रहा. उसने सत्यम श्रीवास्तव और माहित राज पर एक षडयंत्र के तहत चार लोगों के साथ मिल कर उसके पति की हत्या का आरोप लगाया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यपालक सहायक हत्या मामले के आरोपित मोहित राज को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ————– कार्यपालक सहायक हत्या मामले में तीन युवक हिरासत में शिकारपुर पुलिस ने कार्यपालक सहायक हत्या मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. धराये युवकों में सभी पूर्व के आपराधिक प्रवृति में संलिप्त रहे हैं. हालांकि अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इसलिए युवकों के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. ——————- दो नहीं एक ही बाइक पर सवार होकर भागे थे हत्यारे कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल हत्याकांड में पुलिस नगर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. अपराधियों की पहचान करने और जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने को लेकर पुलिस लगी हुई है. अपराधियों ने दो बाइक नहीं, बल्कि एक ही बाइक का इस्तेमाल किया था. हालांकि वारदात को अंजाम महज पांच मिनटों के अंतराल पर देने की बात सामने आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में संजीव वर्णवाल अपनी पत्नी निशा के साथ गोपाला ब्रहमा स्थान की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं इससे पहले तीन लोग उनकी रेकी करते हुए दिख रहे है. जबकि 5:23 बजे चार लोग एक ही बाइक पर सवार होकर तेजी के साथ गोपाला ब्रहमा स्थान की ओर से भागते हुए नजर आ रहे हैं. बाइक सवार मेन रोड होकर कृषि बाजार रोड होते हुए बलथर की ओर निकल जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी मुंह पर रूमाल बांधे नजर आते हैं. इनमें एक अपराधी पहले अकेले रेकी करता दिख रहा है. जबकि अन्य तीन अपराधी जिनमें एक लाल रंग का जैकेट, दूसरा स्काई ब्लू का जैकेट, तीसरा कंबल ओढ़े और चौथा मृतक के घर के सामने दूसरी ओर नहर के रास्ते पर बाइक लेकर खड़ा था. इसमें से एक व्यक्ति तेजी के साथ बाईक सवार व्यक्ति के पास जाता है. इसके बाद दंपति जैसे पुल पर आते है तो दो अपराधी फोन करते हुए नजर आ रहे है. पीछे से दंपति का पीछा करते हुए एक जनप्रतिनिधि आवास पहुंचते दिखाई देते हैं. बाइक वाले युवक भी युवक पीछे पीछे जाते है. इसके बाद पांच मिनट में ही भागते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें