बेतिया . राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत पश्चिम चंपारण जिला राजद द्वारा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया. राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा एक सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान का अपमान किया है. इस अपमान के विरोध में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला राजद के अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने की. मौके पर प्रधान महासचिव अमर यादव, युवा जिलाध्यक्ष संजय यादव, किसान प्रकोष्ठ के इंद्रजीत यादव, महिला नेत्री शकुंतला देवी, आदित्य यादव, तनवीर अहमद, मोहन चौरसिया, शंकर चौधरी, सोनू खान, शत्रुघ्न प्रसाद, कदीर अंसारी, शेख भोला समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजद कार्यकर्ताओं का एक जुलूस जिला राजद कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा उसके बाद बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के समय नेताओं ने कहा यदि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है