वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर स्थित प्रबुद्ध मंच द्वारा प्रतिभा प्रदर्शित हेतु स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जयप्रकाश सागर, मोहन प्रसाद, सुभाष कुमार आदि ने अपने कला कौशल से कार्यक्रम में समा बांध दिया. प्रबुद्ध मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरूक करने और स्थानीय प्रतिभा को उचित मंच दिलाने के साथ ही साथ कलात्मक शिक्षा को भी सांस्कृतिक माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए मंच द्वारा कार्य किया जा रहा है. मौके पर संजय कुमार, कौशल किशोर ठाकुर, फिरोज आलम, तेज नारायण प्रसाद, वीणा कुमारी, हिमांशु राज, आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे.
ठकराहा पुलिस ने शराब के तस्कर को किया गिरफ्तार
बगहा. ठकराहा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पीपा पुल के रास्ते गंडक पार कर रहे है एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 15.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर सिरसिया थाना क्षेत्र का निवासी है. इसके अलावा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठकराहा गांव में छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया. इस बाबत ठकराहा थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि वाहन जांच और छापेमारी के दौरान कुल 15.75 लीटर अंग्रेजी तथा 15 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पत्नी के आवेदन पर शराबी पति गया जेल
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे की धुत हालत में एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 112 टीम गुप्त सूचना पाकर भगत सिंह चौक पर पहुंची. जहां एक शराबी को हो हल्ला करते पाया गया. उसके मुंह से शराब पीने की दुर्गंध आता देख ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी. गिरफ्तार की पहचान सिलवटिया-बड़गो गांव निवासी कमलेश पटेल के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शराबी की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शराबी पति को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

