बगहा. होली का पर्व प्रेम व भाईचारे के बीच संपन्न हो इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में बुधवार की देर रात एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बगहा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से प्रेम और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की गयी. वही एसपी ने बताया कि बगहा शहर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर की होली की निगरानी की जा रही है और असामाजिक तत्वों को कैमरे के माध्यम से चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. वहीं एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों के चौक चौराहा सहित संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए वहां दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल टीम बनाया गया है. जहां से पर्व को लेकर नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पेशल क्वालिटी टीम का गठन किया गया है, जो होली पर अपनी नजर बनाए रखे हैं. एसपी व एसडीएम ने संयुक्त रूप से लोगों से प्रेम और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की. ताकि कहीं से भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. एसपी ने बताया कि पुलिस जिला में विशेष चौकसी को लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ अलग से सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. पुलिस व प्रशासन की आम जनता से अपील पुलिस परिवार की एक आग्रह एक विनती आपके साथ और एक अपील इसे गंभीरता से लें. रंगों का त्योहार खुशियों का त्योहार होली हमारे करीब है और हमें होली मनाना है. हम उनके साथ होली बिल्कुल नहीं खेलेंगे, जो हमारे साथ होली नहीं खेलना चाहते है. यह हमारी सभ्यता है. हम उनके धर्म स्थान पर रंग कबीर गुलाल बिल्कुल नहीं फेंकेंगे जहां जिनको कष्ट है जैसे मदरसा, ईदगाह, मस्जिद हुई. किसी भी तरह के नशा को नहीं करना है. हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जितने भी अराजक तत्व है वह समाज में सभी लोग दूसरे धर्म किसी के धर्म स्थान के पास खड़ा होकर या किसी खास वर्ग के मोहल्ले में जाकर के आपको डीजे नहीं बजाना है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है. डीजे बजाना माना है. बगहा पुलिस परिवार की तरफ से बगहा के पुलिस कप्तान के तरफ से आपसे अपील की जाती है कि आप लोग इस होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से भाईचारे से प्रेम के साथ मनाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है