नरकटियागंज . केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कांग्रेस की राजनीतिक दुकानदारी बंद न हो जाए इसलिए वो मोदी सरकार का विरोध करती है. वें बुधवार को पांडेय टोला में भाजपा कार्यकर्ता मनोज दुबे के आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. मंत्री श्री दुबे ने प्रेस वार्ता के दौरान जी राम जी योजना को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह योजना महात्मा गांधी के विचारों के अनुरूप है, फिर भी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को इससे आपत्ति है. मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर विपक्ष को विकसित भारत से और भगवान राम से इतनी एलर्जी क्यों है. उन्होंने कहा कि भगवान राम करोड़ों देशवासियों की आस्था के केंद्र हैं. उनके नाम पर अगर गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों के लिए रोजगार से जुड़ी योजना लाई जा रही है तो विपक्ष को इसमें परेशानी क्यों हो रही है. यह साफ करता है कि विपक्ष जनता के हित से ज्यादा अपनी राजनीतिक सोच में उलझा हुआ है. उन्होने कहा कि. उन्होंने कहा कि यह कानून हर गरीब, जनजाति और पिछड़े वर्ग को रोजगार देकर उसकी गरिमा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाया गया है. उन्होंने मनरेगा पर हुए खर्च का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना पर अब तक 11.74 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें से 8.53 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार के कार्यकाल में दिए गए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में मनरेगा में पारदर्शिता का अभाव था, जबकि नई व्यवस्था में रियल टाइम डेटा अपलोड, जीपीएस व मोबाइल मॉनिटरिंग और एआई आधारित फ्रॉड डिटेक्शन से सही लाभार्थियों तक योजना पहुंचेगी. ———– महज 4.86 फीसदी रह गई गरीबी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत बदल चुका है. 2011-12 में जहां ग्रामीण गरीबी 25.7 प्रतिशत थी, वह 2023-24 में घटकर 4.86 प्रतिशत रह गई है. ऐसे में 2005 के पुराने मॉडल को 2025 की जरूरतों के अनुसार पुनर्गठित करना जरूरी था. उन्होंने कांग्रेस पर नामकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार में नाम नहीं, काम बोलता है और यही विकसित भारत की असली पहचान है. प्रेस वार्ता के दौरान विधायक संजय कुमार पांडेय, सभापति रीना देवी, नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता भाजपा के वरीय नेता मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र, भाजपा नेत्री जुही यास्मीन, रेणु देवी व हरीशंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, मदन तिवारी, राजेश सोनी, आकाश श्रीमुख, रंजन ओझा, सत्यम श्रीवास्तव, अंबु चौबे, अवध किशोर पांडेय, राजु शुक्ला, राजु श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

