बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 जनवरी को बेतिया आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां अंतिम चरण में पूरी कर ली हैं. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत, सुरक्षा और कार्यक्रमों की व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री और उनके साथ आने वाले मंत्रियों का हेलीकॉप्टर रमना मैदान में उतरेगा. इसके लिए निर्माणाधीन हैंगर के उत्तर दिशा में दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक बनकर तैयार हो चुका है. हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री जीविका, कृषि, उद्योग और स्टार्टअप से जुड़े लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रमना मैदान में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और फिर जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे. जन संवाद कार्यक्रम को लेकर रमना मैदान में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. यहां करीब 12 हजार वर्गफुट का हैंगर बनाया जा रहा है, जिसमें समीक्षा बैठक आयोजित होगी. इसके अलावा 50 गुणे 60 फीट का मंच तैयार किया जा रहा है, जो जन संवाद के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. मंच से लगभग 50 फीट की दूरी पर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके लिए करीब 15 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं और आरा से आए कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के भी बेतिया आने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बेतिया में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे. वें कुमारबाग स्थित स्टार्टअप जोन का भी निरीक्षण करेंगे, जहां उद्योग विभाग की ओर से करीब तीन दर्जन स्टॉल लगाए गए हैं. स्टार्टअप जोन के रास्ते को सजाने के लिए कपड़े के पर्दे लगाए जा रहे हैं और स्टॉलों का निर्माण अंतिम चरण में है. जन संवाद में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए स्टेडियम में विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और सभी कार्य तय समय पर व्यवस्थित ढंग से पूरे किए जा रहे हैं. — सांसद, विधायक व अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा समृद्धि यात्रा के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा बुधवार को वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार, सिकटा विधायक समृद्ध वर्मा, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ एनएन शाही और जदयू के अन्य नेताओं ने रमना मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही डीआईजी हर किशोर राय, जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने भी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. —– बेतिया पहुंची सीएम सिक्योरिटी की टीम मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के मद्देनजर बुधवार को सीएम सचिवालय से उनके सिक्यूरिटी गारद में शामिल पुलिस अधिकारियों की टीम बेतिया पहुंच गयी है. टीम ने कुमारबाग एवं बेतिया के रमना मैदान में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

