घोड़ासहन. नेपाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक भारतीय युवक को दस लाख नेपाली करेंसी के साथ पकड़ लिया. उक्त कारवाई सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के मौलापुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में पथरा बुधराम के निकट किया है. नेपाली पुलिस के अनुसार युवक की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के मुशहरिया टोला निवासी राजकिशोर ठाकुर के रूप में की गयी है. रौतहट जिला प्रहरी कार्यलय के प्रवक्ता दीपक कुमार राय ने बताया है कि युवक के पास से कुल दस लाख नेपाली रुपया बरामद किया गया है, जिसमे एक हजार का छह सौ पीस नोट एवं पांच सौ का आठ सौ पीस नोट शामिल है. हालांकि पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक ने कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया है. बरहाल पुलिस अंदेशा जाहिर कर रही है कि कहीं भारतीय सीमा क्षेत्र में चल रहे हुंडी कारोबार से जुड़ी मामला तो नहीं है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

