Bettiah : दो दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम, तापमान में आई कमी Bettiah : बेतिया . पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को अचानक मौसम बदला और दोपहर में झमाझम बारिश हुई. इस कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश थमने के साथ ही पानी निकल गया. इधर, प्री मानसून की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली और शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग की माने तो दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान रूक-रूक बारिश होगी. प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. खासकर गन्ना और मक्का के फसल के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं रही. किसानों की माने तो बारिश के बाद से अब आम और लीची की भी मिठास बढ़ जाएगी. उधर, बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिसे जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य हो सके. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है