पटना तबादला होने की खुशी में नवीन कुमार दे रहा था पार्टी पटना, नालंदा व बेगूसराय से उसके दोस्त भी पहुंचे दारू छकने दो लीटर शराब व बियर की 27 खाली बोतलें बरामद जंगल की गश्ती छोड़ चल रही थी शराब की पार्टी फोटो:6. कैप्शन: गिरफ्तार शराबियों के साथ नौरंगिया थाना की पुलिस हरनाटांड़ (पचं) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वनपाल के आवास में शराब पार्टी कर रहे चार वनपालों समेत नौ लोगों को बगहा एसडीपीओ ने छापेमापी कर गिरफ्तार कर लिया है. यह पार्टी वनपाल नवीन कुमार के पटना तबादला होने की खुशी में शनिवार रात वनपाल राजेश रोशन के आवास पर चल रही थी. बताया जा रहा है िक वाल्मीकिनगर में कागजी कार्रवाई और चार्ज हैंडओवर के सिलसिले में नवीन अपने दोस्तों के साथ पटना से आए थे. पार्टी में शराब भी परोसी गयी थी. नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर नौरंगिया और लौकरिया की पुलिस ने वनपाल के आवास पर छापेमारी की. इसमें चार वनपाल समेत नौ लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वनपाल राजेश कुमार, नौरंगिया के वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहा के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर और पूर्व वनपाल नवीन कुमार शामिल हैं. इनके अलावा नालंदा के ज्ञान रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, बसंत राज, बेगूसराय के संगम कुमार और पटना के शेखर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से चार बीयर की भरी बोतल और 27 बोतल खाली बियर केन बरामद की गयी. इस मामले में बिहार मद्य निषेध कानून के तहत सभी के खिलाफ नौरंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. कोट- सरकारी आवास पर शराब पार्टी नौ को पकड़ा गया है. इसमें शामिल चारों वनपालों पर वन विभाग जांच पड़ताल कर विभागीय कार्रवाई करेगा. डॉ. नेशामणि के. वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है