15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमडीएम में हेराफेरी, पठन पाठन में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता उजागर

पीएमश्री प्लस टू स्कूल में संविलयन आदेश की अवमानना में चनपटिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक फंस गए हैं.

बेतिया. विभागीय आदेश के तीन सप्ताह से ज्यादा बाद भी अपने स्कूल कक्षा छह से आठ तक विद्यार्थियों को स्थानीय पीएमश्री प्लस टू स्कूल में संविलयन आदेश की अवमानना में चनपटिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक फंस गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में विद्यालय के मध्याह्न भोजन योजना में भी अनियमितता और धांधली पकड़ी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्टॉक में करीब एक क्विंटल चावल अधिक पाया गया है. वही विद्यालय सेलो कंपनी की दर्जनभर कुर्सियों की खरीद के बाउचर की जगह एवरो कंपनी की कुर्सियां पाई गईं हैं . सख्त विभागीय आदेश के बावजूद बिना पाठ टीका के ही पठन पाठन की खानपुरी पकड़े जाने के साथ. विद्यालय में 11 शिक्षक शिक्षिकाओं के रहते बच्चों को बाहर घूमते हुए देखा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में अनेक प्रकार की अनियमितता, हेरा फेरी और पठन पाठन में लापरवाही के साथ वित्तीय अनियमितता उजागर होने को लेकर प्रधानाध्यापक सहित सभी संबंधित से अलग अलग स्पष्टीकरण की मांग की गई है. संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर दोष संधारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel