लौरिया . थाना क्षेत्र के मठिया गांव के वार्ड संख्या-1 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ससुराल पक्ष द्वारा बिना सूचना दिए आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक शव जलाया जा रहा था. मायके वालों को देखकर ससुराल पक्ष के सभी लोग अधजली लाश छोड़कर मौके से फरार हो गए. मृतका की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा निवासी गणेश साह की 36 वर्षीय पुत्री गीता देवी के रूप में हुई है. गीता देवी की शादी वर्ष 2017 में लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी भरत साह के पुत्र हरिलाल साह से हुई थी. मृतका को तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है. मृतका के पिता गणेश साह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट होती थी. इसको लेकर करीब छह माह पूर्व पंचायत भी हुई थी और पंचनामा बनाया गया था, जिसमें ससुराल पक्ष ने पूरे परिवार के साथ प्रेम-पूर्वक रहने का आश्वासन दिया था. इधर, विवाहिता की मौत के बाद बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार किए जाने से मामला और भी संदेहास्पद हो गया है. सूचना पर लौरिया थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने अधजली अवस्था में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

