बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत निवासी चर्चित रामदेव राम हत्याकांड में पुलिस ने एक फरार शिकारी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. विगत छह जून की रात बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव के समीप बरवत सेना निवासी रामदेव राम (61) की हत्या की गयी थी. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार शिकारी यादव उर्फ अमर भोला यादव उर्फ अमर यादव को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शिकारी यादव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परवतिया टोला का रहने वाला है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि उसके खिलाफ मुफस्सिल थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है. बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों के बयान, कांड के अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर शिकारी यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विदित हो कि छह जून की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से रामदेव राम की हत्या कर दी थी. रामदेव राम बगीचा रेस्टोरेंट में आयोजित कथा मटकोर में भोज खाकर साइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में रामदेव राम के पुत्र जीतन राम ने मुफस्सिल थाना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी हबीब देवान, मुन्ना देवान, मनान देवान, सतार देवान, अख्तर देवान, लालबाबू देवान व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. पूर्व में इस मामले में पुलिस ने जांचोपरांत अप्राथमिकी अभियुक्त हरिवाटिका पोखरा निवासी व बगीचा रेस्टोरेंट के संचालक रविंद्र सिंह, परवतिया टोला के मनु कुमार व आईटीआई बुद्धा कॉलोनी के अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

