11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिन बाद भी एटीएम से 25 लाख चोरी का खुलासा नहीं, दावे में जुटी है पुलिस

अब तक न तो पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और न ही चोरी गई राशि की कोई बरामदगी हो सकी है.

बेतिया. 18 दिसंबर की रात नौतन के गहिरी और नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती चौक के समीप गैस कटर से एसबीआई के एटीएम काटकर 25 लाख 26 हजार 300 रुपये की चोरी हुए नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और न ही चोरी गई राशि की कोई बरामदगी हो सकी है. पुलिस की ओर से रोजाना काफी सुराग मिलने, करीब पहुंच जाने और जल्द खुलासा जैसे दावे जरूर किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक पूरा मामला महज कागजी जांच और बयानबाजी तक ही सिमटा हुआ है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह बेतिया पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में चोरी का कनेक्शन हरियाणा के मेवात से जोड़कर देखा जा रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इस गिरोह में आंध्र प्रदेश और बिहार के अपराधी शामिल हैं और मेवात का फारुख शेख इसका कथित सरगना है. हालांकि इन दावों की न तो आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही किसी आरोपी को इस मामले में अब तक गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने मामले की समीक्षा जरूर की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए, लेकिन इसके बाद भी जांच में कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई है. सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें दूसरे राज्यों में गई हैं, जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा. ——————- पुलिस को चकमा देने का तरीका पहले से पता, फिर भी हाथ खाली जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधी इनोवा कार से आते थे, चोरी के बाद हाइवे किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में कार लोड कर फरार हो जाते थे. इस तरीके से वें सीसीटीवी और चेकिंग से बच निकलते थे. यह पूरा तरीका सामने आ जाने के बावजूद पुलिस अब तक न तो वाहन बरामद कर पाई है और न ही ट्रक, ड्राइवर या रूट से जुड़े किसी व्यक्ति को हिरासत में ले सकी है. ——————– पुलिस को रूट की जानकारी, तह तक पहुंचने का दावा पुलिस के अनुसार अपराधी गहीरी और आलोक भारती चौक से चोरी के बाद बसवरिया, के सन सरैया, नहर रोड, अरेराज रोड होते हुए गोपालगंज, सिवान और मधुबनी तक गए. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल की ओर बढ़े. इतना स्पष्ट रूट सामने होने के बावजूद पुलिस कहा तक पहुंची है, इससे पर्दा नहीं उठ सका है. यह भी कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में कुछ बदमाश पकड़े गए हैं और बेतिया पुलिस वहां पूछताछ के लिए गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel