9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनाटांड़ में दो खाद दुकानों के लाइसेंस निलंबित

किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने मैनाटांड के सीमा क्षेत्र के खाद विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है.

इनरवा. किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने मैनाटांड के सीमा क्षेत्र के खाद विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने प्रखंड के दो अलग-अलग उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की, जहां गड़बड़ियां सामने आई. पहली कार्रवाई धोड़पकडी स्थित किसान खाद भंडार खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रोपराइटर निजामुद्दीन अंसारी के दुकान पर की गयी. जांच के दौरान प्रतिष्ठान में स्टॉक रजिस्टर और उपलब्ध मात्रा में स्पष्ट अंतर, मूल्य तालिका एवं बैनर नहीं पाया गया, एवं जांच के दौरान सहयोग नहीं करना आदि त्रुटि पाई गई है. दूसरी ओर भंगहा थाना के रामपुर पंचायत के बेहरी के शरीक इंटरप्राइजेज खुदरा उर्वरक विक्रेता खाद भंडार पर भी इसी तरह की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गयी. यहां भी अनियमित पाई गई. टीम ने सख्ती दिखाते हुए उक्त दोनों दुकान की अनुज्ञप्ति निलंबित कर विक्रय पर रोक लगा दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि किसानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ खाद विक्रेता जानबूझकर कमी दिखाकर या कालाबाजारी कर अधिक दाम वसूल रहे हैं. विभाग के अधिकारियों ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रखंड में खाद आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि अगर किसी और विक्रेता पर भी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने या स्टॉक में गड़बड़ी की शिकायत मिली, तो उनके विरुद्ध भी कठोर कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel