चनपटिया . मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एफएसएम की टीम ने चनपटिया बाजार में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने करीब 2700 लीटर मिलावटी सरसों तेल जब्त करते हुए एक तेल मिल सहित दो दुकानों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ब्रांड के 8 टीन सरसों तेल को सील कर उसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए. छापेमारी से बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. फूड सेफ्टी मित्र (एफएसएम) के अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि चनपटिया बाजार स्थित तेल मिल संचालक म. मेराज तथा दुकानदार संजय कुमार केशरी की दुकान से लगभग 180 टीनों में संग्रहित विभिन्न ब्रांड के करीब 2700 लीटर सरसों तेल को जब्त किया गया है. अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह एवं चनपटिया थाना के अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की मौजूदगी में दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. मिलावटी तेल बिक्री की आशंका को देखते हुए तेल के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एफएसएसएआई, दिल्ली से पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को चनपटिया बाजार में मिलावटी तेल की बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. खाद्य विभाग की टीम दोपहर करीब 12:30 बजे चनपटिया बाजार पहुंची. टीम में जिला फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी, अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआई शशिकांत दुबे, एएसआई शिव कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, मिथलेश सिंह, रंजीत कुमार, लालबाबू कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. टीम ने दुकानों में रखे सरसों तेल के नमूनों को पारदर्शी ग्लास में पानी के साथ जांचा, जिसमें तेल में मिलावट की आशंका पाई गई. इसके बाद अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह के निर्देश पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

