23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway : झारखंड को रेलवे की ओर से दी गई अच्छी खबर, स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी

Indian Railway : अगले पांच वर्षों में व्यस्तम रेल मार्ग और स्टेशन की क्षमता रेलवे दोगुना करेगा. योजना में टाटानगर, रांची समेत देश के प्रमुख 48 स्टेशन शामिल हैं.

Indian Railway :रेल मंत्रालय ने तय किया है कि व्यस्तम रेल मार्ग और स्टेशन की क्षमता को दोगुना किया जायेगा. कुल 48 स्टेशनों का चयन इस विकास योजना के लिए किया गया है, जिसमें रांची और फिर टाटानगर स्टेशन को शामिल किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मंजूरी के बाद इसकी जानकारी साझा की गयी है. रेलवे ने महसूस किया है कि यात्री की मांग में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए अगले पांच वर्षों में प्रमुख शहरों की नयी रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना आवश्यक है.

वर्तमान बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा

आगामी वर्षों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वर्तमान बुनियादी ढांचे को मजबूत करना होगा. वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता को दोगुना करने के लिए मौजूदा टर्मिनलों को अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, स्टेबलिंग लाइन, पिट लाइन और पर्याप्त शंटिंग सुविधाओं से सुसज्जित करना, शहरी क्षेत्र में और उसके आसपास नये टर्मिनलों की पहचान और निर्माण करना, मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स सहित रखरखाव सुविधाएं, विभिन्न स्थानों पर रेल गाड़ियों की बढ़ती संख्या की व्यवस्था करने के लिए यातायात सुविधा कार्यों, सिग्नलिंग उन्नयन और मल्टीट्रैकिंग के माध्यम से अनुभागीय क्षमता में वृद्धि करने का काम किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : Train Accident : अब ट्रेनों की टक्कर पर लगेगी ब्रेक, झारखंड में लागू होगी नई सुरक्षा तकनीक

टर्मिनलों की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाते समय, टर्मिनलों के आसपास के स्टेशनों को भी ध्यान में रखा जायेगा, ताकि क्षमता में संतुलन बना रहे. उदाहरण के लिए, टाटानगर के लिए, टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और स्टेबलिंग लाइनों को बढ़ाने के साथ-साथ आदित्यपुर, गम्हरिया, आसनबनी और अन्य आसपास के स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया गया है.

इस योजना से राष्ट्रव्यापी संपर्क सुविधा में सुधार होगा : अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हम यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और भीड़-भाड़ को कम करने के लिए विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनलों का विस्तार कर रहे हैं और अनुभागीय एवं परिचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं. इस कदम से हमारे रेलवे नेटवर्क का उन्नयन होगा और राष्ट्रव्यापी संपर्क सुविधा में सुधार होगा. 48 स्टेशनों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ, पुणे, नागपुर, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, मथुरा, अयोध्या, आगरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), चंडीगढ़, लुधियाना, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जम्मू, जोधपुर, जयपुर, वडोदरा, सूरत, मडगांव, कोचिन, पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति, हरिद्वार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मैसोर, कोयंबटूर, टाटानगर, रांची, रायपुर और बरेली शामिल हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel