नरकटियागंज. नगर के ओवरब्रिज के पास बुधवार को एक बुजुर्ग को तीन बदमाशों ने ठग लिया है. कागज का बंडल थमाकर बुजुर्ग का 15 हजार रुपए लेकर तीन बदमाश फरार हो गए हैं. मामले में महुआ मंझरिया गांव निवासी मोहम्मद नेजामुद्दीन ने शिकारपुर थाना में शिकायत किया है. नेजामुद्दीन ने बताया कि वह नगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 25 हजार रुपए जमा करा कर वापस लौट रहे थे. बैंक के बाहर निकलते ही तीन युवक रोक लिया. बोले कि आपके पास कितने रुपए है. उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपए. युवकों ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि उनके पास तीन लाख रुपए है, रुपए बैंक में जमा कराने है. कागज भरने में लेट होगा इसलिए आप अपना 15 हजार रुपए दिजिए. बुजुर्ग ने जब मना कर दिया तो तीनों बदमाश कागज का बंडल रुमाल में बांध कर थमा दिया और कहा कि इसमें तीन लाख रुपए है. इसको रखें रहिए, अपना 15 हजार दिजिए एक व्यक्ति को देना है. बुजुर्ग कुछ समझ नहीं पाएं और अपना 15 हजार रुपए तीनों युवकों को दे दिए. बहुत देर तक इंतजार करने पर तीनों युवक वापस लौट कर नहीं आएं तो बुजुर्ग को शंका हुई. बुजुर्ग जब रुमाल खोल कर देखें तो उसमें कागज से भरा बंडल मिला. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग ठगी के शिकार हो गए हैं. बैंक में लगे सीसीटीवी तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

